दतिया, (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि दतिया के विकास में कोई कमी नहीं रही। हर तरफ विकास ही विकास नजर आता है। यहां पर मां पिताम्बरा माई की ऐसी कृपा है कि जो काम उज्जैन में नहीं हुए उससे पहले दतिया में हो गए हैं।
डॉ यादव ने यहां रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां पर मेडिकल कॉलेज बन गया, उज्जैन में अब बनेगा। इसी तरह यहां पर युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग, कॉलेज सहित कई अन्य सौगातें भी दी गई हैं। यहां की बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बताती हैं कि दतिया का परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देश के नागरिकों का 2014 में पहला वोट पड़ा तो देश से आतंकवाद खत्म हो गया, दूसरा वोट पड़ा तो भगवान श्रीराम गर्भगृह में मुस्कुरा रहे हैं। भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और अब तीसरी बार वोट पड़ेगा तो भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनेगा। अबकी बार तीसरी बार सरकार बनाना है, क्योंकि भारत को शक्तिशाली बनाना है, सनातन धर्म की जय-जयकार पूरी दुनिया में करवाना है, दुनिया में मानवता की पुनर्स्थापना और भारत का मान-सम्मान बढ़ाना है। इसके लिए भाजपा को जीतना जरूरी है। अबकी बार-400 पार लाना है।
डॉ यादव ने भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में आज दतिया में पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ रोड शो किया। मुख्यमंत्री का रोड शो माँ पीताम्बरा मंदिर में दर्शन के उपरांत शुरू हुआ और नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए किला चौक पहुंचा। लगभग 2 किलोमीटर के इस रोड शो में मुख्यमंत्री ने खुले रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन किया और पार्टी प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा। रोड शो के दौरान यात्रा मार्ग की दोनों तरफ की सड़कें भगवामय नजर आयीं।