भिंड, (वार्ता) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि आज देश का विकास तेजी से हो रहा है। देश में पुल से लेकर बांधों का निर्माण तेजी से हो रहा है। चारों ओर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प की वजह से संभव हो पाया है।
श्री सिंधिया ने आज जिले के गोरमी में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भिण्ड दतिया लोकसभा प्रत्याशी संध्या राय के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि आज देश के गरीबों के लिए आयुष्मान योजना के तहत किसी भी निजी अस्पताल में निशुल्क उपचार संभव हो सका है। हम लगातार शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं। देश में नई ट्रेन चलाई गई हैं। स्टेशनों का विकास कराया गया है। उन्होंने इस दौरान भिंडवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधिया परिवार का नाता भिंड से ढाई सौ साल पुराना है। यह हमारा परिवार है।
केंद्रीय मंत्री कहा कि सिंधिया परिवार के द्वारा भिंड जिले में कई विकास के कार्य कराए गए हैं। यहां रेल लाइन से लेकर कॉलेज तक का निर्माण सिंधिया परिवार के द्वारा कराया गया है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भिंड के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार की आवश्यकता है। केंद्र में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। प्रदेश में भाजपा की सरकार है। जब डबल इंजन की सरकार होगी तो आपके शहर आपका कस्बा आपका गांव विकास की धुरी पर तेजी से दौड़ेगा।