जिला अधिवक्ता संघ चुनाव आज

अध्यक्ष पद के लिये त्रिकोणी मुकाबला होने से चुनाव हुआ रोचक

जबलपुर:  जिला अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी के लिये आज 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिये सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं उसके दूसरे दिन यानि 18 नवंबर को मतगणना होगी और तय होगा कि इस मर्तबा जिला अधिवक्ता संघ का ताज किसके सिर होगा। वहीं अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान कराने के लिये लगातार अधिवक्ताओं से देररात तक मोबाईल व वाट्सअप के जरिए संपर्क करते रहे। वहीं अध्यक्ष पद पर त्रिकोणी मुकाबला होने से चुनाव रोचक हो गया है।

उल्लेखनीय है कि जिला अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद केलिये पूर्व के अध्यक्ष व वर्तमान में एसबीसी वाईस चेयरमेन आरके सिंह सैनी मैदान में है तो वहीं उनके प्रतिद्धंदी के रूप में पूर्व अध्यक्ष हरजीत अरोरा व पूर्व सचिव मनीष मिश्रा भी मैदान में है। जिससे उक्त मुकाबला काफी रोचक हो गया है, क्योकि पूर्व के कार्यकाल के आधार पर ही नये अध्यक्ष पद की ताजपोशी होना तय माना जा रहा है। बहरहाल श्री सैनी का पल्ला भाड़ी बताया जा रहा है। वहीं चुनाव अधिकारी राजेश उपाध्याय के  अनुरोध पर शांति पूर्ण ढंग से चुनाव कराये जाने को लेकर मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद ने तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। जिसमें एसबीसी के पदाधिकारी अहदुल्ला उस्मानी, शैलेंद्र वर्मा व सचिव प्रशांत दुबे को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये उम्मीदवार मैदान में-
अध्यक्ष पद के लिये आरके सिंह सैनी, हरजीत अरोरा व मनीष कुमार मिश्रा मैदान में है। वहीं महिला उपाध्यक्ष पद के लिय सुजाता जाट, ज्योति राय,मंजू सिंह,दावेदारी कर रहीं है। पुरुष उपाध्यक्ष पद के लिये अखिलेश चौबे, एचआर नायडू, लक्ष्मण प्रसाद यादव, महेश आचार्य, मनोज कुमार तिवारी, मुकेश कुमार अग्रवाल, नीरज कुमार मल्होत्रा, उमेश जोगी मैदान में है।

सचिव व सहसचिव पद- सचिव पद के लिये गोपाल पटेल, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी,ओपी यादव, प्रशांत कुमार तिवारी, राजेश तिवारी, राजकुमार यादव, रुद्र  प्रताप ठाकुर, सचिन गुप्ता व शैलेन्द्र सिंह ठाकुर मैदान में है। सह सचिवपद के लिये आलोक जैन, देवेन्द्र नाथ पंकज, मनोज शिवहरे, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, शेख मंजूर, सुनीता सूद गुप्ता, तरूण कुमार रोहितास, यतेन्द्र गुड्डा अवस्थी अपनी ताल ठोंके हुए है।

कोषाध्यक्ष व पुस्तकालय सचिव पद- उक्त पद के लिये अजय दुबे, अरुण मिश्रा, ज्योति कुरील, मनीष दुबे, सत्येन्द्र कुमार काछी, सुनील कुमार पांडे, विनोद विश्वकर्मा यार मोहम्मद अपनी दावेदारी कर रहे है। वहीं पुस्तकालय सचिव पद के लिये अजीत कुमार दुबे, अमित कुमार साहू, आशीष अग्रवाल, किशन चौधरी, कृष्ण कुमार राजपूत, नीरज शुक्ला, सौरभ श्रीवास्तव मैदान में है।

कार्यकारिणी के लिये 35 लोग मैदान में-
जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी सदस्य के लिये 35 उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें अजय कुमार पाल, अकील हुसैन अंसारी, आलोक श्रीवास्तव, अमित आचार्य, अनिल कुमार अहिरवार, अंकित चौरसिया, अर्जुन साहू, अरविंद कुमार गवले, आशीष पांडे, आशीष प्रजापति, दामोदर पाटकर, धीरज खुल्लर, गया प्रसाद कुशवाहा, जयराज दिसोरिया, जयंती तिवारी, कमलेश वर्मा, कु. प्रवीन धरवाल, ललित कुमार कोटवानी, मोहित अग्रवाल, पंडित दुर्गेश मनाना, प्रदीप कुमार परसाईं, प्रदीप शंकर दीक्षित, प्रशांत नायक, राजू बर्मन, रेणुका शुक्ला, ऋषि कुमार सिंघाला, रविशंकर केवट, शाहरुख जाफरी, शवाब खान, शैलेन्द्र कुमार स्थापक, शैलेन्द्र यादव, शारदा जयसवाल, विकास कुमार संटू, विकास
पांडे, विनोद कुमार तिवारी अपना भाग्य आजमा रहे है।

नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ताई की उम्मीदें अभी भी कायम

Wed Nov 17 , 2021
मालवा- निमाड़ की डायरी संजय व्यास इंदौर से लगातार 8 लोकसभा चुनाव जीतकर राजनीतिक क्षेत्र के साथ भाजपा में अपनी धाक जमा चुकी पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन (ताई) की उम्मीदें अभी भी कायम हैं. गत लोकसभा चुनाव 2019 में किसी विवादास्पद स्थिति का सामना करने के बजाय 75+ […]

You May Like