ओंकारेश्वर : धार्मिक गणगौर पर्व को मध्य नजर रखते हुए 3 मार्च बुधवार हाट बाजार का स्थान प्रशासन द्वारा बदला गया है जिससे धार्मिक पर्व में परेशानी ना हो साथ ही आने वाले व्यापारियों को भी असुविधा ना हो नगर परिषद सीएमओ संजय गीते ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश तथा जनप्रतिनिधियों की मांग पर बालवाड़ी क्षेत्र में लगने वाला बुधवार हाट बाजारगणगौर माता विसर्जन शोभायात्रा निकलेगी तथा गणगौर माता प्रमोद करोड़ी के निवास पर मेहमान बनाकर लाई जाएगी इसको दृष्टि गत रखते हुए बालवाड़ी में लगने वाला है हाट बाजार पुराने बस स्टैंड राव सुभाग सिंह बस स्टैंड पोस्ट ऑफिस के पास से यात्री का धर्मशाला एवं ऊपरी क्षेत्र तक बुधवार बाजार लगाने की व्यवस्था की गई है.
पुनासा एसडीएम शिवम प्रजापति ने बताया कि धार्मिकपर्व की व्यवस्थाओं को लेकर नगर परिषद पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग विद्युत विभाग व जिम्मेदार सभी विभागों को पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपादित हो इस हेतु निर्देशित किया गया है नगर में साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था पेयजल व्यवस्थाव कानून व्यवस्था ठीक ढंग से किया जाए इसको लेकर सभी विभाग प्रमुखों को बता दिया गया है.
बुधवार हाट बाजार के संबंध में एसडीएम ने कहा पुराने बस स्टैंड पर बाजार की व्यवस्था की गई हैजिससे नगर वासीको धार्मिक पर्व के चलते किसी प्रकार परेशानी ना हो इसको लेकर व्यापारियों से अपील की है कि परिवर्तित स्थान पर बाजार लगे तथा नगर परिषद को मुलभुत सुविधा के निर्देश दिए गए.