हाट बाजार का स्थान परिवर्तन किया

3 मार्च का बाजार पुराने बस स्टैंड पर लगेगा

ओंकारेश्वर : धार्मिक गणगौर पर्व को मध्य नजर रखते हुए 3 मार्च बुधवार हाट बाजार का स्थान प्रशासन द्वारा बदला गया है जिससे धार्मिक पर्व में परेशानी ना हो साथ ही आने वाले व्यापारियों को भी असुविधा ना हो नगर परिषद सीएमओ संजय गीते ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश तथा जनप्रतिनिधियों की मांग पर बालवाड़ी क्षेत्र में लगने वाला बुधवार हाट बाजारगणगौर माता विसर्जन शोभायात्रा निकलेगी तथा गणगौर माता प्रमोद करोड़ी के निवास पर मेहमान बनाकर लाई जाएगी इसको दृष्टि गत रखते हुए बालवाड़ी में लगने वाला है हाट बाजार पुराने बस स्टैंड राव सुभाग सिंह बस स्टैंड पोस्ट ऑफिस के पास से यात्री का धर्मशाला एवं ऊपरी क्षेत्र तक बुधवार बाजार लगाने की व्यवस्था की गई है.

पुनासा एसडीएम शिवम प्रजापति ने बताया कि धार्मिकपर्व की व्यवस्थाओं को लेकर नगर परिषद पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग विद्युत विभाग व जिम्मेदार सभी विभागों को पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपादित हो इस हेतु निर्देशित किया गया है नगर में साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था पेयजल व्यवस्थाव कानून व्यवस्था ठीक ढंग से किया जाए इसको लेकर सभी विभाग प्रमुखों को बता दिया गया है.

बुधवार हाट बाजार के संबंध में एसडीएम ने कहा पुराने बस स्टैंड पर बाजार की व्यवस्था की गई हैजिससे नगर वासीको धार्मिक पर्व के चलते किसी प्रकार परेशानी ना हो इसको लेकर व्यापारियों से अपील की है कि परिवर्तित स्थान पर बाजार लगे तथा नगर परिषद को मुलभुत सुविधा के निर्देश दिए गए.

Next Post

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया पोरवाड़ समाज महिला मंडल ने हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा का पर्व

Mon Mar 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देश के विभिन्न राज्यों की विशेषताओं के अनुरूप वेशभूषा के साथ नृत्य की प्रस्तुतियों ने सांस्कृतिक छटा बिखेर दी कुक्षी:श्रीदशा वैष्णव पोरवाड़ समाज महिला मंडल व सामाजिक धार्मिक क्षेत्र में सक्रिय एक्टिव ग्रुप महिला मंडल के संयुक्त […]

You May Like

मनोरंजन