सूर्य को अर्घ्य देकर मुख्यमंत्री करेंगे नूतन वर्ष का अभिनंदन

गुड़ी पड़वा, चेटीचंड, विक्रम उत्सव समापन के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव

आज दीक्षांत समारोह में आएंगे राज्यपाल, मुख्यमंत्री को देंगे डीलिट् की उपाधि

उज्जैन:महाकाल की नगरी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नूतन वर्ष का अभिनंदन रामघाट पर मोक्षदायनी मां शिप्रा के पावन जल से भगवान सूर्य को अय देकर करेंगे. सनातन धर्म में गुड़ी पड़वा से नूतन वर्ष का प्रारंभ माना जाता है, हिन्दू सम्प्रदाय विक्रम संवत को अंगीकार करते हैं. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्रत प्रभार) विधि एवं न्याय डा अर्जुनराम मेघवाल होंगे.

आज से विक्रम संवत 2082 लगेगा,जिसमें सूर्य राजा और मंत्री दोनों होंगे.गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर एक दूसरे को नए वर्ष की बधाई देते हुए गुड़ और धनिए का वितरण किया जाएगा. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह नवभारत से चर्चा में बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 30 मार्च को विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे ।सर्वप्रथम सीएम रामघाट पर नूतन वर्ष का अभिनंदन करने के लिए परंपरागत पूजन पाठ करते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसके पश्चात सिंधी समाज का आयोजन में शामिल होंगे.

फिल्म अभिनेता गोविंदा के साथ यात्रा
चेटीचंड का पर्व भी आज सिंधी समाज द्वारा मनाया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिंधी कॉलोनी से टावर चौक तक निकलने वाली यात्रा में शामिल होंगे. फिल्म अभिनेता गोविंदा भी मुंबई से एक दिन पूर्व ही शनिवार को उज्जैन पहुंच गए हैं, मुख्यमंत्री डॉ यादव और गोविंदा दोनों एक रथ पर सवार होकर केसरिया ध्वज लहराते हुए यात्रा में साथ-साथ चलेंगे महाकाल की नगरी में जय झूलेलाल के जयकारे लगाएंगे.

सीएम को मिलेगी डी लिट् की उपाधि
राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी आज उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आएंगे. महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को डी लिट् की उपाधि देते हुए डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करेंगे. कुलगुरु अर्पण भारद्वाज ने चर्चा में बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है.

हेरिटेज होटल का लोकार्पण वीर भारत प्रोजेक्ट का भूमि पूजन
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के समीप बनी महाराजवाड़ा परिसर की हेरिटेज होटल का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा. इस होटल का संचालन एमपी टूरिज्म द्वारा किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु होटल में ठहर सकेंगे. साथ ही वीर भारत प्रोजेक्ट का भूमि पूजन भी कोठी पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया जाएगा. इस कार्य का जिम्मा स्मार्ट सिटी को दिया गया है

Next Post

ग्वालियर के चिड़ियाघर का होगा विस्तार, चिम्पांजी जैसे जीवों को लाने की कवायद शुरू

Sun Mar 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: ग्वालियर नगर निगम द्वारा संचालित गांधी प्राणी उद्यान को निगम प्रशासन ने विस्तार दिए जाने की तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही, यहां चिम्पांजी जैसे नए वन्य जीव भी लाने के प्रयास किए जा रहे […]

You May Like

मनोरंजन