नमकीन खाया और बीमार हुए तो परिजन अस्पताल लाए, इलाज के दौरान मासूम की मौत

पेटलावद:तहसील मुख्यालय से 7 किमी दूर ग्राम बावड़ी फूड पॉइजनिंग की शिकायत को लेकर एक महिला और तीन बच्चों को लेकर परिजन पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचे।जहां उपचार के दौरान एक सात वर्षीय बालक आयुष पिता राजू भाभर की मौत हो गई।मृतक बालक आयुष के मामा ने बताया कि उसके पास बहिन का फोन आया था कि इन बच्चों को उल्टी हो रही है। यहा पता चला कि नमकीन खाने के कुछ ही घंटे बाद सभी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और सभी को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। वे ग्रामीणो के साथ सभी को लेकर अस्पताल पहुँचे।

परिजन लूनकी बाई पति नारू भाभर (55 वर्ष), विजय पिता मुकेश भाभर (12 वर्ष), सोनाली पिता मुकेश भाभर (14 वर्ष) व आयुष पिता राजू भाभर (7 वर्ष) को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया । जहां डॉक्टर द्वारा सभी का उपचार किया गया। वहीं 7 वर्षीय बालक आयुष की उपचार के दौरान मौत हो गई । परिजनों के अनुसार सभी की तबीयत नमकीन खाने से फूड पाइजनिंग होने के कारण बिगड़ी है।

हालांकि डॉक्टरों ने इसे डिहाइड्रेशन बताया है।
जानकारी मिलने पर पेटलावद तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल भी सिविल अस्पताल पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली । आयुष की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा । इधर इस मामले की शिकायत को लेकर परिजनों ने थाने पहुँच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस जांच में जुटी है।

Next Post

बच्चों ने मतदान के लिए अभिभावकों को लिखे पत्र

Wed May 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: जे.सी.मिल्स उ.मा.विद्यालय ग्वालियर के परिसर में विद्यालय के छात्र छात्राओ ने मतदान के लिए अपने अभिभावकों से पत्र लिखकर आव्हान किया। साथ ही समाज के बच्चों का चुनाव के प्रति दृष्टिकोण को जानने के लिए बच्चों […]

You May Like