अंधमूक बाईपास पर जमे ठेले- टपरे, दुकानों का समान जप्त
जबलपुर: अंधमुख बायपास पर लगातार बढ़ रहे सडक़ हादसों के बाद नगर निगम का अतिक्रमण अमला एक फिर जाग गया है। मंगलवार को बाईपास पर अवैध रूप से रखे हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। जिसमें अंधमूक बाईपास चौराहे पर सडक़ किनारे जमे ठेले- टपरे और अवैध रूप से बाहर तक अतिक्रमण करके लगाई गई दुकानों के समान को जप्त किया गया। अतिक्रमण शाखा के सहायक आयुक्त सागर बोरकर ने बताया कि अतिक्रमण विभाग द्वारा अंधमुख बाईपास के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है,जिसमें सडक़ किनारे अस्थाई दुकान लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया,जिसमें तीन ठेले जप्त किए गए।
रानीताल और दीनदयाल में भी हुई कार्यवाही
अतिक्रमण विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र के अंतर्गत दीनदयाल और रानीताल चौराहे पर भी कार्यवाही की गई, जिसमें दीनदयाल चौक के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही रानीताल से भी अतिक्रमण हटाए गए। कार्यवाही में दल प्रभारी अनुराग सिंह ,लक्ष्मण कोरी, जे. प्रवीण, कुलदीप त्रिपाठी, राम मूर्ति तथा वीरेंद्र मिश्राआदि उपस्थित थे।