जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र में एक बदमाश हाथ में बम लेकर राहगीरों को धमका रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बदमाश को दबोच लिया जिसके कब्जे से बम जप्त किया गया है।
टीआई प्रवीण धुर्वे ने बताया कि कुलियाना मोहल्ला मंदिर के पास अनिल उर्फ भोला कोल 25 वर्ष निवासी कुलियाना मोहल्ला का अपने घर के पास हाथ में बम लेकर लोगों केा डरा धमका रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी शातिर अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध पूर्व से हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, जुआ-सट्टा, आबकारी एक्ट के13 अपराध दर्ज है।