मारपीट में घायल संतोष पनिका की पत्नी भी है बीमार

अब तक किसी जिम्मेदार अधिकारियों ने नही सुनी समस्याएं

सिंगरौली: चोरी के इल्जाम में युवक की हुई पुलिस के द्वारा की गई पिटाई का मामला धीरे-धीरे जोर पकडऩे लगा है। पीडि़त संतोष पनिका की पत्नी केशकली पनिका कई दिनों से बीमार चल रही है। पीड़ा सुनाने के बावजूद जिला पंचायत के सीईओ का दिल नही पसीजा। बदले में उसे पुलिस की लाठियां खानी पड़ी है।दरअसल ग्राम मनिहारी निवासी संतोष पनिका कई महीनों से जिला पंचायत सीईओ के सरकारी बंगला में एनटीपीसी विंध्यनगर परिसर में बतौर रसोइएं के रूप में कार्य कर रहा था। संतोष का आरोप है कि बेवजह बिना किसी आधार के सीईओ एवं उनकी पत्नी ने आभूषण एवं रूपये का छूठा आरोप लगाकर विंध्यनगर पुलिस के यहां मारपीट कराया। उसने यह भी बताया की मेरी पत्नी केशकली कई दिनों से बीमार है।

इलाज सह ट्रामा सेन्टर में चल रहा है। सीईओ के यहां ईमानदारी से कार्य करने का सजा लाठियों के रूप में मिली है। उनका आभूषण एवं नगद कौन चोरी किया है इसको तो वही बताएंगे। मुझ जैसे गरीब व्यक्ति के साथ जिला पंचायत सीईओ एवं विंध्यनगर पुलिस ने अन्याय किया है। गरीब एवं अक्षम होने के कारण मेरी सुनवाई नही होगी। यदि कही मेरी राजनैतिक पकड़ होती तो साहब लोग आगे-पीछे दौड़ते। क्योकि उन्हें कुर्सी जाने का डर सताता है। संतोष ने यह भी बताया की अपनी पत्नी के इलाज के लिए 4 हजार रूपये उधार लिया हूूॅ। आगे कहा की इसकी शिकायत किसके यहां करू । न्याय की उम्मीद कम है।

Next Post

ग्वालियर में आज कांग्रेस नेताओं का डेरा

Mon Apr 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन में कल 29 अप्रैल को शिवपुरी एवं ग्वालियर जिले में चार आमसभाएं करेरा, बैराड़, भितरवार और डबरा में की जाएंगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, अरुण यादव […]

You May Like