-परासिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष व दो अधिवक्ताओं के साथ किया था विवाद
छिन्दवाड़ा.पुलिस की लापरवाही से अपराधी बेखौफ हो चुके हैं और कानून व्यवस्था चरमरा गई है। लोगों में लगातार असुरक्षा का भाव बढ़ रहा है, क्योंकि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही या फिर कार्रवाई करने से बच रही है। कांग्रेस ने अपनी जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पुलिस का ध्यानाकार्षण कराया कि कांग्रेस नेता एवं दो अधिवक्ताओं के साथ हुये विवाद को आठ बीत चुके हैं और अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि सत्ता व शासन से संरक्षण प्राप्त लोगों के द्वारा लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस पर परासिया क्षेत्र में जमकर गुंडागर्दी की गई। जनप्रतिनिधि व अधिवक्ताओं की तलाशी उन लोगों के द्वारा ली गई जिनका चित्त व चरित्र अपराध से भरा हुआ है। कांग्रेस नेता को डरा धमकाकर जेब से नकदी 2 हजार रुपये, आवश्यक दस्तावेज व सोने की चेन लूट ली गई। न्यूटन में दो अधिवक्ताओं से विवाद किया गया। सम्पूर्ण घटनाक्रम की तत्काल पुलिस चौकी में शिकायत की गई किन्तु आज दिनांक तक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि इस पूरे मामले को घटित हुये आठ दिन बीत चुके हैं। पुलिस की सुस्ती पर सवाल उठाते हुये गंगाप्रसाद तिवारी ने कहा कि पुलिस भाजपा के दबाव में काम कर रही है इसीलिये कार्रवाई से बच रही, क्योंकि इन अपराधों में भाजपा का पार्षद भी सम्मिलित है जिसे बचाने का प्रयास किया जा रहा जो कि न्यायोचित नहीं है। वारदात को अंजाम देने वालों को इस तरह संरक्षण दिया जाना क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा देना है।
अपनी जारी प्रेस विज्ञप्ति के अंत में श्री तिवारी ने कहा कि दिनांक 19 अप्रैल 2024 को परासिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष विवेक मिश्रा अपने एक अन्य साथी के साथ खाना खाने के लिये घर जा रहे थे इस दौरान कुछ युवकों ने रास्ता रोका व उनकी तलाशी लेकर उन्हें धमकी दी। विवेक मिश्रा के साथ परासिया वार्ड क्रमांक 8 के निवासी सुनील पिता टूटू यादव के पास से 1 हजार रुपये लूटे व मारपीट व गली गलौच की। दोनों ही पीडि़तों ने वारदात की लिखित शिकायत परासिया पुलिस थाना में दर्ज कराई। न्यूटन में अधिवक्ता ब्रजलाल वर्मा एवं लाला बूथ क्रमांक 149 में कांग्रेस के बूथ एजेंट थे, इनके साथ भाजपा के पार्षद ने मारपीट की इसी तरह अधिवक्ता उमर खान अपनी मां को मतदान कराने के लिये लेकर जा रहे थे इस दौरान भाजपा के पार्षद ने उनके साथ भी विवाद किया।
सभी मामलों की पुलिस थाना में लिखित शिकायत दी गई किन्तु आज तक पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जाना इस बात को दर्शा रही है कि पुलिस निष्पक्ष नहीं रही। दबाव में आकर काम करने को मजबूर हो चुकी है इसीलिये आठ दिन बाद भी इन आपराधिक मामलों में कार्रवाई की बजाये हाथ पर हाथ धरे बैठी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्री तिवारी ने पुलिस से मांग की है कि इन मामलों में अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जावे ताकि क्षेत्र की जनता में पुलिस पर पुन:भरोसा कायम हो सके।
—————————————