पटवारी पति निकला पत्नी का कातिल

 गला घोंटने के बाद डैम में फेंक दी थी लाश, आरोपित गिरफ्तार

जबलपुर: कुंडम थाना क्षेत्र में हुई सरला मार्को 32 वर्ष की हुई अंधी हत्या का आरोपित कोई और नहीं बल्कि पत्नि की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने वाला पति ही निकला। पत्नि की गला घोंट कर हत्या कर शव को बोरी मे बांधकर डाल डैम के पानी में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपित पटवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। कुंडम थाना प्रभारी अनूप कुमार नामदेव ने बताया कि  रंजीत मार्को उम्र 31 वर्ष निवासी चौरई कला ने सूचना दी कि  22 अप्रैल को रात लगभग 10-30 बजे गांव में शादी के कार्यक्रम से वापस घर आया था उसकी पत्नी सरला मार्केो साथ में शादी में नहीं ले जाने की बात पर नाराज हो गयी थी। 23 अप्रैल को सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच कहीं चली गई , कुछ पता  नहीं चल रहा है।

सूचना पर गुम इंशान  कायम कर जांच में लिया गया। दौरान गुम इंशान जांच के संदेही पति रंजीत मार्को से सघन पूछताछ करने पर   22 अप्रैल  की रात लगभग 11 बजे घर में कमरे के अंदर गला दबाकर हत्या कर पत्नि सरला का शव बोरी में बांध कर मोटर सायकल में लादकर छीताखुदरी डेम  ले जाकर पानी में डाल देना  बताया।रंजीत मार्को के कथन की तस्दीक के लिए छीताखुदरी डेम में एसडीआरएफ टीम के सहयोग से गुमशुदा सरला मार्को की तलाश करायी गयी डेम के अंदर पानी मे प्लास्टिक की बोरी में शव बंधा मिलने पर उक्त शव को पानी से बाहर निकलवाया  गया। शव की पहचान बहन ललिता ने गुमशुदा सरला मार्को 32 वर्ष के रूप में की। आरोपी पति रंजीत मार्को निवासी ग्राम चौरईकला कुण्डम का पटवारी है जिसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Next Post

कन्वेंशन सेंटर के सामने लग रही चार पहिया वाहनों की चौपाल

Fri Apr 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मार्ग पर लग रहा जाम, राहगीर हो रहे परेशान जबलपुर: घंटाघर चौराहे के पास स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रहे नेताजी सुभाषचन्द्र बोस  कन्वेंशन  सेंटर के सामने चार पहिया वाहनों की चौपाल सज रही है। इस […]

You May Like