मौसम का बदलाव बना बीमारियों का दौर

जिला अस्पताल विक्टोरिया में पहुंच रहे मरीज

 

नवभारत, जबलपुर। जिले में अब धीरे-धीरे मौसम में बदलाव होना शुरू हो चुका है। जिसके चलते अब दोपहर के समय तेज धूप होने के कारण गर्मी का असर दिखने लगा है, इसके अलावा सुबह और शाम ठंडक भी अभी लगातार बनी हुई है। इस बदलते हुए मौसम के चलते अब बीमारियों का भी दौर बना हुआ, जिसमें खास तौर पर सर्दी- खांसी के मरीज लगातार ही सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल विक्टोरिया में भी बड़ी संख्या में इनके मरीज अपने इलाज करने के लिए पहुंच रहे हैं।

 

रोजाना 700 मरीज आते है जिला अस्पताल

सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल विक्टोरिया में रोजाना 700 मरीज पहुंच रहे हैं। जिसमें अधिकतर मौसम के बदलाव में होने के कारण सर्दी- खांसी के मरीज ओपीडी में आ रहे हैं, जो कि अपना इलाज करवा रहे हैं। इसके अलावा कुछ गंभीर बीमारी के मरीज भी अस्पताल में रोज पहुंचते हैं, जिनको भर्ती करके उनका इलाज किया जा रहा है।

 

इनका कहना है

बदलते हुए मौसम के कारण सर्दी- खांसी के मरीज अभी यथावत जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं, जिसके चलते ओपीडी में इनकी संख्या हमेशा बनी रहती है, नियमित इलाज से जल्दी ठीक भी हो रहे हैं।

डॉ संजय मिश्रा, सीएमएचओ

 

Next Post

रानीताल चौराहे पर रोजाना बढ़ रहा ट्रैफिक दबाव

Tue Feb 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   चौराहे मांग रहे अब सिग्नल, प्रशासन मौन   नवभारत, जबलपुर। मदन महल से दमोह नाका की ओर बन रहे सबसे बड़े फ्लाइओवर का निर्माण कार्य कई चौराहों पर कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा इन […]

You May Like

मनोरंजन