कांग्रेस ने बांध रखे थे जवानों के हाथ, हमने कहा अगर एक गोला फेंकते हैं तो 10 तोपें चल जानी चाहिए : नरेंद्र मोदी

मुरैना में विजय संकल्प रैली को किया संबोधित
मुरैना: आज यहां बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने सीमा पर जवानों को खुली छूट दे रखी है. कांग्रेस ने जवानों के हाथ बांधकर रखे थे, हमने जवानों से कहा है कि वहां से अगर एक गोली चलती है तो यहां से 10 गोली चलनी चाहिए. एक गोला फेंका जाता है तो 10 तोपें चल जानी चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी ने मुरैना में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए देश से बड़ा और कुछ नहीं है जबकि कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सब कुछ है. मोदी ने कहा कि मुरैना ने हमेशा उन्हीं का साथ दिया है, जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है. आप सबका उत्साह देखकर मैं कह सकता हूं कि मुरैना आज भी न अपने संकल्प से डिगा है और न ही कभी डिगेगा.
प्रधानमन्त्री ने कहा कि आजादी के समय कांग्रेस ने धर्म के नाम पर देश का विभाजन स्वीकार किया था. माँ भारती के हाथों की जंजीरें काटने के बजाय कांग्रेस ने माँ भारती की भुजाएं ही काट दी. देश के टुकड़े कर दिए थे लेकिन कांग्रेस सुधरने को तैयार नहीं है. कांग्रेस को लगता है, यही उसके फायदे के लिए सरल रास्ता है. आज एक बार फिर कांग्रेस कुर्सी के लिए छटपटा रही है. अब कुर्सी पाने कि लिए भाँति-भाँति के खेल खेल रही है कांग्रेस की पॉलिसी है, जो देश के लिए सबसे ज्यादा योगदान, मेहनत और समर्पण करे, उसे सबसे पीछे रखो… कांग्रेस ने इतने वर्षों तक सेना के जवानों की वन रैंक वन पेंशन जैसी मांग पूरी नहीं होने दी. हमने सरकार बनते ही इसे लागू किया.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि मप्र के लोग जानते हैं कि समस्या से एक बार पीछा छूट जाए, तो फिर उस समस्या से दूर ही रहना चाहिए. कांग्रेस ऐसी ही विकास विरोधी और बहुत बड़ी समस्या है, हमने सीमा पर खड़े जवानों की सुविधा की भी चिंता की. कांग्रेस सरकार ने जवानों के जो हाथ बांध रखे थे, हमने उन्हें भी खुली छूट दे दी.
चंबल को नई पहचान भाजपा ने दिलाई
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मप्र को बीमारू राज्यों की लाइन में खड़ा कर दिया था. भाजपा की सरकार ने कांग्रेस के बनाए गड्ढों को भरने के बाद मध्य प्रदेश और चंबल को नई और गौरवपूर्ण पहचान दिलाई है. भाजपा सरकार में हुए विकास को भिंड, मुरैना, ग्वालियर के वो लोग और ज्यादा अनुभव कर रहे हैं, जिन्होंने कांग्रेस का काला दौर देखा है. 4 जून के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का विकास और स्पीड पकड़ने जा रहा है.कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस एक बार फिर कुर्सी के लिए छटपटा रही है. कुर्सी पाने के लिए भांति-भांति के खेल, खेल रही है.ये लोग फिर से धार्मिक तुष्टीकरण को मोहरा बना रहे हैं. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का राज है और उन्होंने क्या पाप किया है? आप हैरान हो जाओगे.

मुझे बताइए कि आपके गांव में आकर कोई कह दे कि इस गांव में सारे लोग अब ‘ये’ नहीं ‘ये’ हो गए हैं, तो आपको मंजूर होगा क्या? कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में जितने भी मुस्लिम समाज के लोग हैं, उच्च वर्ग के, धनी, व्यापारी, उद्यमी, न्यायमूर्ति, कोई भी बस मुसलमान होना चाहिए. अगर वो मुसलमान है तो उन्होंने रातों-रात एक कागज पर हस्ताक्षर करके उन सभी को ओबीसी घोषित कर दिया, वहां कांग्रेस ने एजुकेशन और सरकारी नौकरी में पहले जिन ओबीसी लोगों को आरक्षण मिलता था उस ओबीसी समाज में इतने सारे नए लोग डाल दिए कि ओबीसी समाज को जो आरक्षण मिलता था वो उनसे छीन लिया, चोरी-छिपे छीन लिया और मुसलमानों को गैर-कानूनी तरीके से ओबीसी बना दिया।
वो नामदार हैं और हम कामदार हैं. वो आगे बहुत बोलेंगे
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘आपने सुना होगा इन दिनों कांग्रेस के शहजादे को आए दिन मोदी का अपमान करने में मजा आता है. वह कुछ भी बोलते जा रहे हैं. मैं देख रहा हूं सोशल मीडिया और टीवी में लोग कहते हैं कि ऐसा पीएम के लिए बोलना अच्छा नहीं है. लोग दुखी हैं. मेरी सबसे विनती है कि आप दुखी मत होइए. वो नामदार हैं और हम कामदार हैं. वो आगे बहुत बोलेंगे. आप अपना दिमाग मत खराब करिए. हम तो सहने के लिए ही पैदा हुए हैं.’
सभा को मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। सभा में अंचल के सभी प्रत्याशीगण मौजूद थे।

Next Post

पक्की सड़कों को खोदकर छोड़ दिया अधूरा

Thu Apr 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रहवासी और वाहन चालक हो रहे परेशान मामला वार्ड 37 की स्वर्णबाग कालोनी का इंदौर:पूरी तरह कच्ची सड़क को पक्की बनाने का वादा किया जाए और बारह महीने बीतने के बावजूद निर्माण का कार्य आरंभ नहीं किया […]

You May Like