माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परीणाम घोषित, जिले के 6 छात्र-छात्राओं प्रदेश की टॉप टेन सूची में शामिल
शाजापुर, 24 अप्रैल. जिले के कालापीपल से कला संकाय के दो विद्यार्थी जयंत यादव और कुलदीप मेवाड़ा ने प्रदेश में टॉप किया, तो वहीं दूसरी ओर कालापीपल से ही तनीषा यादव (कृषि समूह) प्रदेश की टॉप 5 की सूची में शामिल हैं. इसी प्रकार मक्सी की अंशिका पटेल ने जीव विज्ञान समूह में प्रदेश की टॉप 10 प्राविण्य सूची में स्थान हासिल किया है. तो वहीं महक शर्मा ने वाणिज्य संकाय में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त किया है. इसी प्रकार जिले के प्रभात ठाकुर ने गणित संकाय में प्रदेश में नवां स्थान प्राप्त किया है. गौर करने वाली बात यह है कि कालापीपल के निजी सहारा पब्लिक स्कूल से हर साल कोई ना कोई विद्यार्थी प्रदेश की प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज कराता है.
बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किया. जिसमें कक्षा 12 वीं में कालापीपल के सहारा पब्लिक स्कूल में पढऩे वाले जयंत यादव ने 500 में से 487 अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश में टॉप किया.वही कक्षा 12 वीं में इसी संस्था में पढऩे वाले कुलदीप मेवाड़ा ने 500 में से 486 अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. कुलदीप ने कहा की प्रदेश में टॉप करने वाले जयंत यादव दोनों साथ में रहकर पढ़ाई करते थे. वहीं पहले से हम दोनों चर्चा करते रहते थे की तू पहले नंबर पर आएगा में दूसरे नंबर पर आऊंगा. कुलदीप मेवाड़ा कलेक्टर बनना चाहते हैं. प्रदेश की प्राविण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शाजापुर जिले के जयंत यादव को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर बधाई दी.
ये है प्रदेश में जिले को रोशन करने वाले विद्यार्थी
ठ्ठ जयंत यादव- कक्षा 12वीं (कला संकाय) 500/ 487 अंको के साथ प्रदेश में पहला स्थान
ठ्ठ कुलदीप मेवाड़ा- कक्षा 12वीं (कला संकाय) 500/ 486 अंको के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान
ठ्ठ तनिषा यादव- कक्षा 12वीं (कृषि संकाय) 500/ 470 अंको के साथ प्रदेश में पांचवा स्थान
ठ्ठ प्रभात ठाकुर- कक्षा 12वीं (गणित संकाय) 500/ 483 अंको के साथ प्रदेश में नवां स्थान
ठ्ठ अंशिका पटेल- कक्षा 12वीं (जीव विज्ञान) 500/ 483 अंको के साथ प्रदेश में पांचवा स्थान
ठ्ठ महक शर्मा- कक्षा 12वीं (वाणिज्य संकाय) 500/ 476 अंको के साथ प्रदेश में आठवां स्थान
जयंत और कुलदीप बनना चाहते है कलेक्टर
माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में कक्षा 12 वीं कला समूह में टॉप करने वाले जयंत यादव का सपना सिविल सेवा का है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन पढ़ाई में पूरा समय देते हैं. उनके पिता खेती करते हैं,जयंत आगे यूपीएससी की तैयारी करके कलेक्टर बनना चाहते हैं. इसी प्रकार कक्षा 12 वीं में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले कुलदीप मेवाड़ा ने कहा की वह पिताजी के साथ खेती में भी हाथ बटवाते थे, इसके साथ ही पढ़ाई में भी पूरी मेहनत करते थे.
सीएम राइज में 10वीं का 76 तो 12वीं में 79 प्रतिशत रहा परिणाम
शुजालपुर, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वी व 12वी का परीक्षा परिणाम जारी किया. इस बार भी हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्ड्री में बेटियों ने अपना दबदबा बनाए रखा. बुधवार को दोपहर बाद जारी हुए परीक्षा परिणाम को जानने के लिए परीक्षार्थी उत्साहित नजर आए और कई छात्र अपनी संस्थाओं में भी पहुंचे. हालांकि शुजालपुर शहर की किसी भी शासकीय या अशासकीय शिक्षण संस्था से प्रदेश की टॉप सूची में स्थान नहीं बना पाया. शहर स्थित मां शारदा सीएम राइस विद्यालय के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा. सीएम राइज विद्यालय शुजालपुर में दसवीं का परीक्षा परिणाम 76 प्रतिशत एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम 79 प्रतिशत रहा. हालांकि गत वर्ष के परीक्षा परिणाम से इस वर्ष कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम कमजोर रहा. गत वर्ष सीएम राइज विद्यालय की कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम लगभग 88 प्रतिशत एवं कक्षा 12वी का परीक्षा परिणाम 77 प्रतिशत था. परीक्षा प्रभारी संजय नेमा ने बताया कि परीक्षा परिणाम संख्यात्मक के साथ- साथ गुणात्मक भी रहे हैं, कक्षा 12वीं में 250 विद्यार्थियों में से 197 विद्यार्थी पास हुए, जिसमें 169 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए इसी प्रकार कक्षा 10 में 278 विद्यार्थियों में से 202 विद्यार्थी पास हुए और उनमें से 154 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. उधर पिछले दिनों बोर्ड की कक्षा पांचवी व आठवीं का परीक्षा परिणाम भी अच्छा रहा. कक्षा पांचवी का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत एवं आठवीं का 83 प्रतिशत रहा. विद्यार्थियों की इस सफ लता पर प्राचार्य डॉ रजनीश त्रिवेदी, उप्राचार्य मुकेश नेमा, माध्यमिक विभाग प्रभारी पीएस राठौड़ एवं प्राथमिक विभाग प्रभारी भगवान सिंह मेवाडा ने हर्ष व्यक्त किया है.