सुनील नारायण ने आगामी टी-20 विश्वकप में खेलने की संभावनाओं को किया खारिज

कोलकाता (वार्ता) वेस्टइंडीज ऑलराउंडर स्पिनर सुनील नारायण ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 विश्वकप में खेलने की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए कहा कि ‘अब दरवाजे बंद’ हो चुके है।

बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा जारी विज्ञप्ति में नारायण ने कहा, “मुझे इस बात से खुशी है और मैं आभारी भी हूं कि मेरे फॉर्म के कारण लोग चाहते हैं कि मैं संन्यास से वापसी करूं और आगामी टी-20 विश्व कप खेलूं। लेकिन मैंने संन्यास के निर्णय के साथ शांति चुनी थी और अब वे दरवाजे बंद हो चुके हैं। मैं वेस्टइंडीज़ के लिए खेल रहे लड़कों का समर्थन करूंगा, जिन्होंने राष्ट्रीय टीम में आने के लिए पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है। ये खिलाड़ी एक और टी-20 विश्वकप खिताब जीतने की काबिलियत रखते हैं और मैं उनको शुभकामना देना चाहूंगा।”

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में केकेआर के लिए खेल रहे सुनील नारायण शानदार फॉर्म में चल रहे है। नारायण के इस फॉर्म के कारण वेस्टइंडीज के टी-20 कप्तान रोवमन पॉवेल ने कहा था कि वह पिछले 12 महीनों से नारायण से संन्यास से वापसी के बारे में बोल रहे हैं।

35 वर्षीय कैरेबियन खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2024 में सबसे अमूल्य खिलाड़ी बने हुए हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 56 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाया था, जो कि टी-20 में उनका पहला शतक भी था। उन्होंने इस साल 22.11 की औसत और 7.10 की इकॉनमी के साथ नौ विकेट लिए हैं।

उल्लेखनीय है कि नारायण ने नवंबर 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।

Next Post

डेटा खपत में रिलायंस जियो दुनिया में नंबर एक ऑपरेटर

Wed Apr 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में अपनी धाक जमाने के बाद रिलायंस जियो ने डेटा खपत के मामले में भी एक नया वैश्विक रिकॉर्ड कायम किया है, डेटा ट्रैफिक के मामले में वह नंबर एक सेवा […]

You May Like