जकार्ता 31 जनवरी (वार्ता) इंडोनेशिया के पश्चिमी आचे प्रांत में शुक्रवार को भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किए गए।
इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार पश्चिमी आचे प्रांत में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गयी। इससे पहले भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई गई थी। स्थानीय समयानुसार 18:03 बजे आए भूकंप का केंद्र दक्षिण आचे रीजेंसी की राजधानी तापक तुआन से 28 किमी दक्षिण-पश्चिम में समुद्र तल से 59 किमी नीचे था।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की आपातकालीन इकाई के एक अधिकारी हेनी नूरमैनी ने बताया कि निवासियों ने भूकंप के झटके महसूस किए लेकिन भूकंप के बाद किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की कोई प्रारंभिक रिपोर्ट नहीं है। सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।