चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से भागने की कोशिश में टूटे हाथ पैर
घटना में इस्तेमाल करने वाला चाकू भी जब्त
इंदौर: खजराना थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने घटना के चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पकड से बचने के लिए भागे दोनों आरोपियों के हाथ पैर टूटे. पुलिस ने करवाया आरोपियों का इलाज. आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग करने वाला चाकू भी जब्त किया.इंदौर. खजराना पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए चाकूबाजी की घटना में शामिल दो अपराधियों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया. घटना में फरार आरोपियों की पहचान अफसर पिता शरीफ शेख और शाहिद पिता शरीफ के रूप में हुई है. पुलिस ने इन दोनों को आरई-2 रोड के पास से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया.

खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने बताया कि फरियादी अमान ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया था कि दो आरोपियों ने उसके साथ चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. इस पर पुलिस ने धारा 118(1), 118(2), 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएस का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात आरोपियों का पता लगाया। गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश में आरोपी अफसर का हाथ टूट गया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले. यह तकनीकी सहायता और पुलिस टीम की मुस्तैदी का ही परिणाम था कि आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया, जहां उन्होंने कान पकड़कर माफी मांगी और वादा किया कि भविष्य में चाकूबाजी जैसी घटना को अंजाम नहीं देंगे.

Next Post

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Sat Jan 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: खजराना थाना क्षेत्र के कृष्णबाग कालोनी में रहने वाले एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज जांच शुरु की. खजराना पुलिस ने बताया कि […]

You May Like

मनोरंजन