अनियंत्रित आटो पलटने से वृद्ध की मौत

सिंगरौली : ग्राम कनहरा से गोनर्रा आते समय अनियंत्रित आटो की पलटने से उसमें दबकर एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आटो चालक के विरूद्ध धारा 395, 24, 279, 337, 304, के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आटो क्रमांक यूपी 64 बीटी 8917 का चालक कनहरा से सवारी भरकर तेज रफ्तार में गोनर्रा आ रहा था।

रास्ते में कतरिहार पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें दयाराम जायसवाल पिता लालमणि जायसवाल 60 वर्ष निवासी कनहरा को गंभीर चोटे आई। वही अन्य सवार यात्रियों को मामुली चोटे आई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया। वही पुलिस ने आटो चालक की तलाश में जूट गई है।

Next Post

आसमान से बरस रहे आग के गोले, लू के प्रकोप से लोग पड़ रहे बीमार

Sun Apr 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चितरंगी का तापमान पहुंचा 44 के पार, लू के थपेड़ों ने किया हाल-बेहाल, प्राइवेट विद्यालयों का नही बदला पटन-पाठन का समय चक्र, चिलचिलाती धूप में दोपहर 1:30 बजे होती है छूट्टी सिंगरौली : जिले में एक सप्ताह […]

You May Like