पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में “शॉन” चक्रवात को लेकर आपातकालीन चेतावनी जारी

सिडनी, 20 जनवरी (वार्ता) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (डब्ल्यूए) के उत्तर-पश्चिमी तट को प्रभावित करने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवात “शॉन” को श्रेणी तीन के तूफान में अपग्रेड कर दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो (बीओएम) ने सोमवार सुबह उष्णकटिबंधीय तूफान “शॉन” को श्रेणी दो से श्रेणी तीन में अपग्रेड कर दिया और हवाओं की गति 185 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की चेतावनी दी। मौसम विभाग ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पश्चिमी पिलबारा तट के आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को घरों के अदंर रहने की सलाह दी है, क्योंकि तूफान “शॉन” के तेज़ हवाओं और मूसलधार बारिश के कारण स्थिति गंभीर होने के आसार हैं।

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के अग्नि एवं आपातकालीन सेवाओं विभाग (डीएफईएस) की ओर से जारी की गई एक आपातकालीन चेतावनी में कहा गया, “आप खतरे में हैं और तुरंत कार्रवाई करने की आवश्यकता है।”

इसी बीच, निवासियों को सलाह दी गई है कि वे भवनों के सबसे मजबूत और सुरक्षित हिस्से में रहें तथा खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहें।

मौसम विज्ञान ब्यूरो ने आज कहा कि कि तूफान के प्रभाव से समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं और तटीय इलाकों में बाढ़ जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने निवासियों से अपील की, “जो लोग उन क्षेत्रों में रहते हैं, जहां बाढ़ का खतरा है, उन्हें अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए सभी संभव उपाय करने चाहिए और साथ ही, अपने पड़ोसियों की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए।”

मौसम विभाग के अनुसार, तूफान “शॉन” की दिशा दक्षिण-पश्चिम की ओर बदलने के आसार हैं।

 

Next Post

एमपीपीएससी में विद्यार्थियों के सपने हुए साकार

Mon Jan 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन