पन्ना : बुन्देलखंड के प्रसिद्ध पन्ना के जुगल किशोर जी मंदिर क्षेत्र के लोगो के लिए आस्था का केन्द्र है प्रत्येक त्यौहार भगवान जुगल किशोर जी मंदिर मे धूम धाम के साथ मनाया जाता है। देश प्रदेश से दर्शनार्थी भगवान जुगल किशोर जी दर्शन करने आते है। इन दिनो पन्ना मे जहां एक ओर प्रणामी संप्रदाय का अन्तराष्ट्रीय शरद पुर्णिमा महोत्सव चल रहा है। जिसमे हजारों लोग दर्शन करने आये हुए है उक्त श्रद्धालू श्री जुगल किशोर जी मंदिर मे भी दर्शन लाभ ले रहें है।
साथ ही जिले के तथा दूर दराज से लोग शरद पूर्णीमा पर भगवान जुगल किशोर की दर्शन मे शामिल होते है। जुगल किशोर जी मंदिर मे सुबह से ही शरद पूर्णिमा की धूम रही। हजारो की संख्या मे स्थानीय तथा बाहरी दर्शनार्थी शामिल हुए दिन भर महिलाओं द्वारा मंदिर पहुचकर शरद पूर्णीमा के अवसर पर पूजा अर्चना की गई। प्रत्येक वर्ष जुगल किशोर जी मंदिर मे भी शरद पूर्णिमा का त्योहार बडे धूम धाम के साथ मनाया जाता है।