हाईकोर्ट में प्रात: 10.30 बजे दिया जायेगा गॉड ऑफ ऑनर, दोपहर में जस्टिस विवेक अग्रवाल लेंगे शपथ
जबलपुर: मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ आज बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगे। वह हाईकोर्ट के 26 वें मुख्य न्यायाधिश के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर उन्हें प्रात: 10.30 बजे गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। इसके अलावा जस्टिस विवेक अग्रवाल उपरान्ह ढाई बजे हाईकोर्ट जज के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। दोनों कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।
गौरतलब है कि मप्र हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधिश मोहम्मद रफीक को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट स्थानातंरित करने के संबंध में 9 अक्टूबर को आदेश जारी की गए थे। इसी दिन हिमाचल हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायधीश जस्टिस आरव्ही मलिमथ को मप्र हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किये जाने के संबंध में अधिसूचना जारी हुई थी। मप्र के नवागत सीजे आरव्ही मलिमथ ने विगत दिवस भोपाल राजभवन में मप्र हाईकोर्ट चीफ जस्टिस पद की शपथ ली थी।
चीफ जस्टिस मलिमथ आज बुधवार 20 अक्टूबर को हाईकोर्ट में न्यायिक अधिकारियों व न्यायधीशगणों से मुलाकात करेंगे। तदोपंरात वे अपना पदभार ग्रहण करेंगे। जस्टिस विवेक अग्रवाल का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अपरान्ह 2.30 बजे हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक हॉल में रखा गया है।