जबलपुर: कोरोना का असर कम होते ही स्कूल शिक्षा विभाग ने मान्यता को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोरोनाकाल के बाद अब फिर से स्कूलों की मान्यता की जांच करने की हो गई है। स्कूलों को मान्यता संबंधी सभी शर्तों को पूरा करना होगा। इससे पहले कोरोना में पिछले दो साल से शर्तो के आधार पर मान्यता दी जा रही थी। संभागीय स्तर पर इस संबंध में जांच कमेटी बना दी गई है।
निजी स्कूल नवीन मान्यता न मिलने के कारण अगली कक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू नहीं कर पा रहे थे। कोरोना काल को देखते हुए बिना शर्त मान्यता नवीनीकरण को अगले सत्र के लिए बढ़ाने की मांग की जा रही थी लेकिन शिक्षा विभाग ने उनकी दलील को नहीं माना और नए सिरे से मान्यता जांच करने का फैसला किया है।
माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की मान्यता नियम 2017 एवं मान्यता संशोधन नियम 2020 के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए नवीन मान्यता की प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है। इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एवं संभागीय संयुक्त संचालक से स्पेशल टीम गठित की जा रही है।