भोपाल, 31 दिसंबर. भोपाल पुलिस में लंबे सेवाकाल के उपरांत सेवानिवृत्त हुए 11 अधिकारियों और कर्मचारियों की भावभीनी विदाई दी गई. पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को उपहार एवं श्रीफल भेंट कर भावभीनी विदाई दी. उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके स्वस्थ्य एवं सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी. विदाई समारोह के अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने सेवाकाल के दौरान की महत्वपूर्ण घटनाओं एवं पलों को सभी से साझा किया. इसके साथ ही माता-पिता, पत्नी एवं बच्चों के सपोर्ट और सहयोग को याद करते हुए भोपाल पुलिस तथा मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों के मार्गदर्शन के लिए आधार व्यक्त कर धन्यवाद दिया. इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नीतू ठाकुर, बसंत कौल, विक्रम सिंह रघुवंशी, महावीर सिंह मुजाल्दे, सहायक पुलिस आयुक्त स्वाति मुराव तथा सेवानिवृत्त अधिकारी व उनके परिजन एवं कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे. इन अधिकारियों-कर्मचारियों को दी गई विदाई सुशील कुमार तिवारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, अनिल कुमार शुक्ल सहायक पुलिस आयुक्त, सुनील कुमार श्रीवास्तव सहायक पुलिस आयुक्त, रामनरेश सिंह चौहान कार्यवाहक निरीक्षक, शंकरलाल कार्यवाहक उपनिरीक्षक, दिनेश प्रताप सिंह कार्यवाहक उप निरीक्षक, जागेश्वर प्रसाद रावत सहायक उपनिरीक्षक, बसंत श्रीवास्तव कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक, अमर सिंह चौहान कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक, फूलसिंह मर्शकोले सहायक उप निरीक्षक और कन्हैयालाल पांडे कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं.
Next Post
अधिकारी नई ऊर्जा और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें: कमिश्नर
Tue Dec 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मैहर और चित्रकूट में पर्यटन विकास से जुड़े कार्यों पर विशेष ध्यान दें: कमिश्नर नवभारत न्यूज रीवा, 31 दिसम्बर, कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने विकास कार्यों की समीक्षा की. संभागीय समीक्षा […]

You May Like
-
3 months ago
मनमोहन सिंह के योगदान को याद किया गुटेरेस ने
-
2 months ago
जमीन के विवाद पर अंधाधुंध चलीं गोलियां
-
1 month ago
राहुल गांधी ने जानबूझ कर झूठ बोला था : जयशंकर