भिंड में ट्रांसफार्मर में फैला करंट, दो गाय झुलसी, लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश

भिंड। चतुर्वेदी नगर के पास पुलिस लाइन के पास सुबह बिजली ट्रांसफार्मर से करंट फैलने से सड़क से निकल रही दो गायें इसकी चपेट में आ गईं। इनमें से एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर गहरा आक्रोश जताया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस लाइन की दीवार से सटा एक ट्रांसफार्मर बिजली के पोल से संपर्क के कारण करंट आ रहा था। जब सड़क से गुजर रही गायों का झुंड ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा, तो दो गायें कच्ची जमीन से होकर निकली और करंट की चपेट में आ गईं। मौके पर ही एक गाय की मौत हो गई, जबकि दूसरी बुरी तरह झुलस गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। लोगों का कहना है कि विभाग की सतर्कता से इस हादसे को टाला जा सकता था।

घटना की सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सप्लाई बंद कर सुधार कार्य शुरू किया। बताया गया कि ट्रांसफार्मर की केबल क्षतिग्रस्त थी, जिससे करंट जमीन में फैल गया। स्थानीय पार्षद की सूचना पर नगर पालिका कर्मी पहुंचे और मृत गाय को वहां से हटाया। इस घटना पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया।

Next Post

श्योपुर में दुकानों पर नपा का छापा, 20 किलो पॉलीथिन जब्त

Tue Dec 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्योपुर। शहर में नगर पालिका अमला एक दफा फिर से कार्रवाई को सड़क पर उतरा। इस दौरान जहां सड़क के बीच में खड़े ठेले वालों को सड़क के बिल्कुल पीछे की तरफ खड़े रहने की हिदायत दी। […]

You May Like