पुलिस और बम स्कॉड की टीम ने नवलखा बस स्टैंड पर की मॉक ड्रिल

सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया
इंदौर: शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और विभिन्न आयोजनों के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कमिश्नर के दिशा-निर्देशन में शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की चेकिंग और निरीक्षण किया. इसके तहत नवलखा बस स्टैंड पर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया गया और आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षा प्रबंधन के लिए मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में पुलिस की सुरक्षा शाखा और बीडीडीएस टीम ने नवलखा बस स्टैंड की सुरक्षा व्यवस्था जांच की. इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा, अनिल कुमार मंडराह और बीडीडीएस प्रभारी के नेतृत्व में बस ड्राइवर्स, कंडक्टर और सुरक्षा स्टाफ को आपातकालीन परिस्थितियों, लावारिस वस्तु मिलने या विस्फोटक सामग्री से निपटने के तरीकों को समझाते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बस स्टैंड पर तैनात स्टाफ से सुरक्षा संबंधी बातचीत की और आम जनता से भी संपर्क कर उन्हें समझाया कि ऐसी किसी भी स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Next Post

गुम हुए 115 मोबाइल पुलिस ने लौटाए

Tue Dec 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: सिटीजन कॉप ऐप पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर क्राईम ब्रांच ने लगभग 25 लाख रुपए के 115 गुम मोबाइल फोन आवेदकों को वापस किए. इन मोबाइलों की बरामदगी मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों और राजस्थान, उत्तरप्रदेश, […]

You May Like