तेंदूखेड़ा (नरसिंहपुर) रविवार सोमवार की दरमियानी रात को पुराने बस स्टैंड पर आग लगने से तीन फलों की दुकानें जलकर राख हो गई जिससे पीड़ित पक्ष के सामने एक जीवकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया है। रात्रि करीब साढ़े तीन बजे लगी इस आग को बुझाने में दुकानदारों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के पुराने बस स्टैंड पर लंबे समय से अंशुल पिता जगदीश सेन शिवम पिता राजेंद्र उर्फ राजू माहोरे और अशोक पिता सुरेश सेन फलों की दुकानें लगाया करते हैं। और उसी से अपने परिवार का भरण-पोषण किया करते हैं।इनके अलावा और भी फलों मनहारी तथा पान की दुकानें यहां पर लगा करतीं हैं। पूर्व में भी यहां पर आगजनी की बड़ी बड़ी घटनाएं घटित हो चुकी है। गंभीर हादसों से भी बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका है।दिन भर बिक्री के बाद रात में दुकानदार अपने अपने घर चले जाते हैं। इन दुकानों के इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटों के साथ फल और रुपयों की चोरी की घटनाएं भी घटित हो चुकी है।
फुटेज में आया आग लगाने वाला आरोपी
आग लगने के बाद सब कुछ खाक हो जाने के साथ बिजली की केबिल लाइन भी जल गई थी विद्युत कर्मियों ने भी रात्रि में पहुंच कर तत्काल लाइन बंद कर दी थी नहीं तो और भी बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती। आग कैसे लगी को लेकर तरह-तरह के अनसुलझे सवाल खड़े हो रहे थे। लोगों को सार्ट सर्किट से आग लगने की अशंका बनीं हुई थी। लेकिन सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुबह जब खंगाला गया तो आजाद खान नामक व्यक्ति इसमें लिप्त पाया गया है।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन इस घिनोनी हरकत से हर वर्ग ने कटु शब्दों में निन्दा करते हुए आरोपी को कठोर दंड देने की मांग की है।
इनका कहना है
आरोपी को फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन वह अत्यधिक नशे की हालत में है। घटना को देखते हुए धारा 436 के तहत मामला कायम कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
-बी एस चौधरी ,
थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा