अहिल्यानगर (महाराष्ट्र), (वार्ता) महाराष्ट्र के अहिल्यानगरी (अहमदनगर) जिले में सोमवार को दिनदहाड़े एक दुस्साहसिक डकैती में चार बदमाशों ने नकदी ले जा रहे वाहन की खिड़की तोड़कर एक दूध संयंत्र के कर्मचारियों से 20 लाख रुपये छीन लिये। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के अनुसार, राहुरी तालुका के ब्राह्मणी इलाके में स्थित मौली मिल्क प्लांट के दोनों कर्मचारी अनिल बनसोडे और ड्राइवर, लगभग 20 लाख रुपये बैंक में जमा करने के लिए चार पहिया वाहन से जा रहे थे, जब सुबह 11 बजे के आसपास यह घटना हुई।
जब उनकी कार राहुरी से शनि शिंगणापुर रोड पर तांबे वस्ती के पास थी, तभी बिना नंबर वाले काले चारपहिया वाहन से आए चार बदमाशों ने बनसोडे की कार रोकी, लोहे की रॉड से उसकी खिड़की तोड़ दी और नकदी से भरा बैग छीनकर भाग गए।
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। अहिल्यानगर से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है।