त्योंथर विधानसभा के ग्राम पंचायत सरूई के खतिलवार में तेंदूआ के आक्रमण से घायलो के बीच पहुंचे रीवा सांसद

रीवा नवभारत

रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खतिलवार में तेंदुआ द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में कई व्यक्ति घायल होने की सूचना मिलते ही रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित जनों से मुलाकात कर उनकी समुचित चिकित्सा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही घायल हुए 12 वर्षीय बच्चे सूरजकोल के घर पहुंच कर उसका हौसला बढ़ाया और कहा कि तुम बहादुर बच्चे हो जो तेंदुए से लड़ गए तुम्हारी चर्चा चारों तरफ हो रही है तुम्हारे साहस की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं साथी हीं रीवा सांसद ने भैरव प्रसाद कोल राम कोल बृजलाल कोल के घर पहुंचकर उनके कुशलसेम जानापरिजनों को पूरी मदद का भरोसा दिया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो भी सहायता दी जाती वह सभी आपको मिलेगी और पूरी चिकित्सा व्यवस्था शासन द्वारा की जाएगी मौके पर ही रीवा सांसद नेप्रशासनिक अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के साथ तेंदुआ को आवासीय बस्तीसे दूर भगाने के लिए निर्देशित किया भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी सुनील शुक्ला सहित स्थानी भाजपा नेता प्रतिनिधि उपस्थित रहे

Next Post

नए वर्ष में हाईटेक सीसीटीव्ही कैमरों से शहर की शुरू हो जायेगी निगरानी

Mon Dec 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० शहर के 31 लोकेशन पर लगाये जा रहे हैं 135 सीसीटीव्ही कैमरें, 2 करोड़ 55 लाख की लागत से हो रहे कार्य, चोरी, दुर्घटना एवं अन्य वारदातों पर रहेगी पैनी नजर नवभारत न्यूज सीधी 30 दिसम्बर। […]

You May Like