क्वालिटी सर्किल फोरम के कन्वेशन में दो वर्ल्ड रिकार्ड बने

ग्वालियर: गालव ऋषि की धरती आज उस समय धन्य हो गई जब क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया ने दो वर्ल्ड रिकार्ड बनाये। यह रिकार्ड एबीवी ट्रिपल आईटीएम के कैम्पस में क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया के 38वें नेशनल कन्वेशन में बने। ग्वालियर को पहली बार एक ही समय दो वर्ल्ड रिकार्ड का गौरव हासिल हुआ जब वर्ल्ड रिकार्डस यूनियन यूएसए के अधिकारिक रिकार्ड प्रबंधन क्रिस्टोफर टेलर क्राफ्ट ने क्यूसीएफआई के नेशनल प्रेसीडेंट अविनाश मिश्रा और कार्यपालक निदेशक डीके श्रीवास्तव को अलग अलग सर्टिफिकेट सौंपे।वर्ल्ड रिकार्डस यूनियन के रिकार्ड प्रबंधन क्रिस्टोफर टेलर क्राफ्ट ने जैसे ही इस बात की घोषणा की कि क्यूसीएफआई ने ग्वालियर में दो वर्ल्ड रिकार्ड बना लिये हैं, तो एबीवी ट्रिपल आईटीएम का पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। क्यूसीएफआई के प्रेसीडेंट अविनाश मिश्रा को उद्योग विशेषज्ञों व संस्थान प्रमुखों ने बधाई दी।
इसके लिये मिले दो वर्ल्ड रिकार्डस
क्यूसीएफआई को ग्वालियर में दो वर्ल्ड रिकार्डस किसी भी आयोजन में सर्वाधिक भागीदारी के लिये व सबसे ज्यादा ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने के लिये मिला है। यह रिकार्डस अमेरिका से पधारे क्रिस्टोफर टेलर क्राफ्ट मैनेजर वल्र्ड रिकॉर्ड यूनियन द्वारा दिया गया। प्रथम रिकॉर्ड विश्व में क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स कन्वेंशन में सबसे ज्यादा बारह हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेने एवं द्वितीय रिकॉर्ड विश्व की किसी भी संस्था द्वारा पांच हजार से ज्यादा एक वर्ष में ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने का दिया गया। अवार्ड क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश मिश्रा एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डीके श्रीवास्तव द्वारा ग्रहण किया गया।

कार्यक्रम में चीफ गेस्ट क्रिस्टोफर टेलर क्राफ्ट ने कहा कि यह वल्र्ड रिकॉर्ड सभी पार्टिसिपेंट्स के सहयोग, सभी कंपनियों के कमिटमेंट एवं केसीएफआई के लगातार प्रयासों से ही मिला है। अगर इसी तरह का प्रयास जारी रहा तो ज्यादा रिकॉर्डस बनाने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में अविनाश मिश्रा ने कहा कि यह अवसर न केवल इस आयोजन को चिह्नित करता है, बल्कि विभिन्न उद्योगों के व्यक्तियों और टीमों द्वारा की गई अत्याधिक मेहनत, नवाचारपूर्ण सोच और उत्कृष्टता की निरंतर खोज का भी परिणाम है। बीते दिनों में प्रदर्शित विविध विचार, क्रांतिकारी समाधान और सहयोगात्मक भावना वास्तव में क्यूसीएफआई के मुख्य मूल्यों गुणवत्ता, नवाचार, टीमवर्क और निरंतर सुधार को प्रतिबिंबित करते हैं।

डीके श्रीवास्तव ने वर्तमान में चल रहे इनिशिएटिव एवं जूस जापान के साथ डब्ल्यूसीएम की जानकारी दी। अंत में सभी टीमों को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में केसीएफआई के पूर्व प्रेसिडेंट एसजे कालोखे, चीफ एडवाइजर दे एके मित्तल, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स चैप्टर चेयरमेन, सेक्रेटरी डॉ एसएन सिंह, राजेश छाबड़ा, तपन मजूमदार, ब्रिजकिशोर मिश्रा, मुकुल चतुर्वेदी, जेके टायर के सीजीएम विजय सिंह, विक्रांत यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर पीएस चैहान आदि उपस्थित थे। अगला कन्वेंशन दिल्ली, ग्वालियर एव लखनऊ के सहयोग से नोएडा में आयोजित किया जाएगा।

Next Post

मांगें पूरी न होने पर विद्युत पेंशनर्स आंदोलन करेंगे

Mon Dec 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर जोन के विद्युत पेंशनर्स का क्षेत्रीय सम्मेलन ग्वालियर:मप्र विद्युत मंडल पेन्सनर्स एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष एसके जायसवाल की अध्यक्षता मे ग्वालियर जोन के विद्युत पेंशनर्स का क्षेत्रीय सम्मेलन शिवपुरी शाखा के अध्यक्ष जेपी शर्मा एवं सचिव […]

You May Like