25 लाख की लूट के आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने सिखाया सबक
इंदौर: दिल्ली पुलिस ने इंदौर में लूट की वारदात करने वाले आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया गया. आरोपियों ने 11 नम्बर की सुबह तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ 25 लाख से ज्यादा की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों सहित 80 से ज्यादा अपराध दर्ज थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने तुकोगंज थाना क्षेत्र में हुई लूट के आरोपियों को एक शॉर्ट एनकाउंटर के बाद दबोच लिया.
इससे पहले आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की थी, मगर बुलेटप्रुफ जैकेट से गोली टकरा गई. पुलिस ने बताया कि घटना रविवार की सुबह की हैं. अधिकारियों के अनुसार आरोपी रोहित व रिंकू शातिर अपराधी है. उन्होंने न केवल दिल्ली बल्कि इंदौर केसाथ ही अन्य शहरों में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उनसे कई मामलों में खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस आरोपियों के नेटवर्क के साथ ही उनकी गैंग के बारे में भी जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होने 11 नवम्बर को इंदौर मे हुई लूट की घटना को अंजाम दिया था. जल्द ही इंदौर पुलिस की एक टीम आरोपियों से पूछताछ करने के लिए दिल्ली रवाना की जाएगी.