परिवार की महिला से दोस्ती के चलते की थी हत्या
इंदौर:दो दिन पहले शहर के एक होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गुना से हिरासत में लेकर इंदौर ले आई. मामले का खुलासा पुलिस कभी भी कर सकती है. पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने परिवार की महिला से दोस्ती के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया था.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुंदन नगर में होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गुना से हिरासत में लिया है.
आरोपी आशीष पेशे से वकील है और डॉक्टर के परिवार की एक महिला से दोस्ती के चलते उसने यह साजिश रची. सूत्रों ने यह भी बताया कि आरोपी के तीन साथियों और महिला के भाई को भी हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. डीसीपी विनोद मीणा ने आरोपियों कि गिरफ्तारी पर पांच पांच हजार के इनाम की घोषणा भी की थी. जिसके बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की संदिग्ध कार भी मिली थी, जिसे आरोपियों ने हत्याकांड की जगह से दूर खड़ी की थी.
इतना ही नहीं पुलिस को यह भी पता चला कि हत्या करने के बाद आरोपियों ने मोबाइल का भी इस्तेमाल करना बंद कर दिया था. ज्ञात हो कि 28 वर्षीय डॉ. सुनील साहू की शुक्रवार की रात कुंदन नगर स्थित उनके जीवन धारा हेल्थ क्लिनिक में तीन हमलावर गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद से वह फरार हो गए थे. शुक्रवार की सुबह ही परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में भी एक युवक की चाकूओँ से गोद कर हत्या कर दी थी. जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा.