नवभारत न्यूज
रतलाम। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शहर में हुई चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक एवं शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में गश्त/पेट्रोलिंग करने एवं अवैध गतिविधियों एवं आदतन बदमाशों पर नजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शहर में रात्रि में बेवजह घूमने वालों, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों, नशे में वाहन चलने वालों, होटल, लॉज, ढाबा की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान बीते दिन शनिवार को थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र वी डी जोशी के नेतृत्व में थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम को एक जिलाबदर आरोपी को धारदार चाकू लेकर घूमते हुए पकडऩे में सफलता प्राप्त हुई है। चेकिंग के दौरान ही दो अन्य लोगों को अवैध रूप से चाकू लेकर घूमते पकड़ा गया। संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग के दौरान ही दो अलग अलग स्थानों पर अवैध शराब बेचने वाले पर कारवाई की गई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर सुचना के आधार पर घटना स्थल जुलवानिया व बंजली से आरोपी कन्हैयालाल पिता कालु मईड़ा उम्र 35 साल निवासी जुलवानिया से 5 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 200 रूपये और प्रिंस पिता बसन्तीलाल टांक उम्र 24 साल निवासी सेजावता से देशी प्लेन 25, 8 पावर बियर, स्ट्रांग बियर, 6 किंगफिशर, 2 ओल्ड मंक, 1 ऑफीसर्स चाइस, 1 मेकडावल कीमती 6850 रूपये अवैध रूप से शराब रखते व बेचते पकडे गये। आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 989/24 धारा 34(1) आबकारी एक्ट व अप.क्र. 990/24 धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
चेकिंग के दौरान आरोपी सूरज उर्फ डोडा पिता कन्हैयालाल बेरवा उम्र 24 वर्ष निवासी शिवनगर हाल मुकाम म.नं. 18 जी ब्लाक डोसीगांव मल्टी थाना औ.क्षै. का जिला दण्डाधिकारी ने जिला बदर आदेश पारीत किया गया था। जिसके पालन मे आरोपी को जिला की राजस्व सीमा से बाहर छोडकर उक्त आदेश तामिल कराया गया था। उक्त जिला बदर अवधि के दौरान आरोपी बीते दिन शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली की थाना का जिला बदर आरोपी सूरज उर्फ डोडा सज्जनमील के चाल के पास खुला मैदान बरगद के पेड के नीचे खडा है।
इनका रहा सहरानीय योगदान:जिला बदर, अवैध शराब व अवैध हथियार में आरोपीयों को पकडऩे में थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम के थाना प्रभारी उनि वीडी जोशी , सउनि. गिरधारीलाल परमार, सउनि गोरचंद परमार, प्रआर. नौशाद, प्रआर. जितेन्द्रसिंह गौड, प्रआर. रितेश पाटीदार , प्रआर. गजेन्द्र शर्मा, आर. कान्हा, आर. कारूलाल, आर. पवन मेहता, आर. नरेन्द्रसिंह पंवार. आर. मयंक चौधरी, आर. महेन्द्रसिंह थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम का विशेष योगदान रहा।
पुलिस को देख लगाई दौड़, गिरफ्तार…आरोपी पर 17 अपराध पंजीबद्ध
सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने भागने के लिए दौड़ लगा दी। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक स्टील का धारदार खटकेदार चाकु मिला। थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 992/24 धारा 25 आर्म्स का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व आरोपी द्वारा जिलाबदर उलंघन करने पर अप.क्र. 993/2024 धारा 14,15 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का प्रकरण दर्ज कर जांच मे लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना औ.क्षै. के विरुद्ध वर्ष 2016 से 2024 तक मारपीट,,अवैध वसुली,गाली गलोच,अवैध हथियार रखने,जहरिली अवैध शराब बैचने, रास्ता रोककर मारपीट करने,तोडफोड करने जैसी वारदातों में कुल 17 अपराध पंजीबद्ध है।
अभियान में आईए पुलिस ने की कार्रवाई
औद्योगिक थाना क्षेत्र से बीते दिन शनिवार को पुलिस ने संदिग्ध चेकिंग के दौरान दो अन्य लोगों को धारदार चाकू लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया। संजय उर्फ लक्की पिता दशरथसिह चौहान उम्र 27 साल निवासी ए-235 विनोबा नगर के कब्जे से एक धारदार खटकेदार चाकु जप्त कर थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रमांक 991/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। कपिल पिता सीताराम भाटी जाति भाट उम्र 31 साल निवासी श्रद्धा नगर टेंकर रोड़ के कब्जे से एक लोहे का धारदार खटकेदार चाकु जप्त किया। जिसके विरुद्ध अवैध हथियार रखने से अपराध क्रमांक 994/2024 धारा-25 आर्म्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।