*धूमावती माता की आरती में शामिल हुए*
ग्वालियर/दतिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी बुधवार को नवमी के दिन तांत्रिक शक्तिपीठ पीतांबरा माता के दर्शन के लिए दतिया पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह के साइड में खड़े होकर विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद धूमावती माता की आरती में शामिल हुए। इस दौरान अंबानी पीतांबरा पीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया से मिले।अनंत अंबानी मुंबई से अपने निजी विमान से शाम करीब पौने 6 बजे ग्वालियर पहुंचे।
इसके बाद सड़क मार्ग से शाम करीब साढ़े सात बजे दतिया स्थित मां पीतांबरा पीठ पहुंचे। उनकी सुरक्षा को देखते हुए मंदिर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मंदिर के रास्ते में भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था।
अनंत के यहां पहुंचने पर उनका कलेक्टर संदीप कुमार ने स्वागत किया। इसके बाद अनंत दतिया पीठ के अंदर गए और पूजन-अर्चन किया। मां के सामने पहुंचकर माथा टेका। इस दौरान मंदिर के आसपास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से उनकी तस्वीरें भी उतारीं।