राह चलते लूट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
तीन दिन पूर्व हुई थी रेलवे ओवर ब्रिज में लूट
नवभारत न्यूज
रीवा, 29 दिसम्बर, सिविल लाइन पुलिस ने रेलवे ओवर ब्रिज में हुई तीन दिन पूर्व हुई सनसनी खेज लूट का खुलासा किया है. इस वारदात में कम्पनी का सेल्समैन भी शामिल था. जिसने लूट की पूरी साजिश रची. पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट के 1 लाख 90 हजार रूपये बरामद किये गये है. साथ ही लूट में उपयोग की गई मोटर साइकल एवं चाकू बरामद किया गया है.
सिविल लाइन थाने में 26 दिसम्बर को शिकायत की गई थी कि रेलवे ओवर ब्रिज पडऱा के पास डिस्टीब्यूटर एयरटेल पेमेंट बैंक के सेल्समैन अमन मिश्रा के साथ उस समय लूट की वारदात की गई जब वह चोरहटा तरफ से ढ़ेकहा आफिस आ रहा था. चाकू के नोक पर मोटर साइकल सवार तीन नकाबपोश बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए 3 लाख 15 हजार रूपये कैश लेकर फरार हो गए थे. मौके पर एसपी, सीएसपी सहित थाना प्रभारी पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया था और कई संदेहियो से पूंछताछ की. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे गये. राह चलते हुई लूट को लेकर अलग-अलग टीम गठित की गई थी. मुखबिर की सूचना पर कुछ संदेहियो को पकड़ा गया और पूंछताछर की गई. जिसके बाद जानकारी मिली कि एयरटेल आफिस का एक व्यक्ति भी इस वारदात में शामिल है, जिस पर पुलिस ने नजर बनाए हुई थी. आरोपी बेहद शातिर थे और इंदौर तक आरोपियों का पीछा किया गया. अलग-अलग स्थानो से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके निशानदेही पर लूट के 1 लाख 90 हजार रूपये बरामद किये गये. वारदात में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले का खुलासा सीएसपी डा0 रितु उपाध्याय ने कंट्रोल रूम में किया.
कम्पनी के सेल्समैन ने रखी थी साजिश
26 दिसम्बर को लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें कम्पनी का सेल्समैन अमन दाहिया ने पूरी साजिश रची थी और पल-पल की खबर आरोपियो को दे रहा था. उसे पता था कि कलेक्शन कहा से होता है और कितने का कलेक्शन हुआ है और जब सेल्समैन अमन मिश्रा कैश कलेक्शन कर लौट रहा था तो पूर्व तय कहानी के मुताबिक वारदात को अंजाम दिया गया था.
गिरफ्तार किये गये आरोपी
लूट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें अमन दाहिया पिता शिवराज उम्र 19 वर्ष निवासी पुरानी कोठार चोरहटा, जुनैल मंसूरी पिता मोहम्मद अकरम उम्र 18 वर्ष निवासी ढेकहा, मोहम्मद अलताफ मंसूरी उर्फ फैजल पिता सलामत मंसूरी उम्र 19 वर्ष निवासी मैदानी, अनिल पटेल पिता मिथलेश पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी मैदानी, मिथलेश मिश्रा पिता जय प्रकाश मिश्रा उम्र 19 वर्ष निवासी कारमई सेमरिया शामिल है.