देशभर के गुरुभक्त विद्याधाम में जुटे, सोमवार से वार्षिक विधान, शाम को भजन संध्या

ग्वालियर। देशभर का गुरुभक्त परिवार कल 30 दिसंबर से एक जनवरी तक विद्याधाम में णमोकार मंत्र दीजा अक्षर विधान करेगा। यह विधान कल सोमवार को विद्याधाम परिसर में प्रात: 8.30 बजे से मां पूर्णमति के सानिध्य में शुरू होगा जिसमें भाग लेने के लिए देशभर से गुरुभक्तों का आज शाम से ही ग्वालियर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। अखिल भारतीय स्तर के इस विधान आयोजन में मप्र, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों के गुरुभक्त भागीदारी करेंगे। कल सोमवार, 30 दिसम्बर को यहीं पर प्रख्यात भजन गायक रूपेश जैन की सुरीली भजन संध्या भी होगी।

*31 की रात्रि में विद्याधाम में होगा नववर्ष समारोह*

आयोजन समिति के विजय जैन एवं कुशल जैन ने बताया कि आर्यिकारत्न मां पूर्णमति के देशभर में फैले भक्तगण 31 दिसम्बर की रात्रि में साक्षी एंक्लेव, सिरौल चौराहा स्थित विद्याधाम परिसर में हर्षोल्लास के साथ नववर्ष मनाएंगे। यह आयोजन मध्यरात्रि 12 बजे तक चलेगा। गुरुभक्त एक दूसरे को गले मिलकर एवं बड़ों से आशीष ग्रहण कर परस्पर नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान प्रदान करेंगे। उक्त रंगारंग सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन में माँ पूर्णमति के संघ की सभी दीदियां उपस्थित रहेंगी। दूसरे दिन पहली जनवरी को त्रिदिवसीय णमोकार मंत्र दीजा अक्षर विधान का भव्य समापन किया जाएगा।

Next Post

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो गंभीर

Sun Dec 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। कुंडम थाना अंतर्गत  तिलसानी के पास सूखा नाला के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर खाई में जाकर  गिर गई। हादसे से कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार दब गए जिन्हें […]

You May Like