मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक ने किया स्थलीय निरीक्षण
इंदौर मेट्रो सुपर प्रयोरिटी कॉरीडोर पर निर्माण कार्य द्रूत गति से चल रहे
इंदौर:मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य द्वारा आज सुपर प्रयोरिटी कोरिडोर (गांधीनगर स्टेशन से एस सी -3 स्टेशन) एवं गांधीनगर डिपो पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की एवं स्थलीय निरीक्षण किया. प्रबंध संचालक द्वारा गांधी नगर डिपो पहुंची 11वीं मेट्रो ट्रेन (रोलिंग स्टॉक) का भी अवलोकन किया गया .गांधी नगर डिपो से स्थल निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रबंध संचालक ने प्रशासनिक भवन में चल रहे अंतिम चरण के निर्माण कार्य तथा सिस्टम वर्क का अवलोकन किया.
प्रबंध संचालक नेद्वारा मेट्रो परिचालन के सबसे महत्वपूर्ण अवयव यानि डिपो मे स्थापित कंट्रोल रूम से सभी स्टेशन एवं डिपो की निगरानी प्रणाली को देखा एवं संतुष्टि जाहिर की. इंदौर मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण करते हुए प्रबंध संचालक ने सिविल, सिस्टम, रोलिंग स्टॉक, ट्रेफिक, सिग्नल्लिंग आदि प्रमुख अवयवों का मुआयना किया. डिपो के निरिक्षण के दौरान एमडी श्री चैतन्य ने डिपो में हरियाली बढ़ाने पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि सजावटी के बजाय ऐसे वृक्ष लगाए जाए जो जनोपयोगी हों. उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कॉन्ट्रेक्टर्स को शेष बचे कार्यों एवं बाहरी सौंदरीयकरण के कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए.