भोपाल, देवास, 29 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के देवास जिले के सतवास थाने में कथित तौर पर पुलिस अभिरक्षा में प्रताड़ना के चलते एक व्यक्ति की मृत्यु का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज युवक के परिजन से मुलाकात करने वाले हैं।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री पटवारी दोपहर को सतवास जाकर युवक के परिजन से मुलाकात करेंगे।
कल इस मामले में कुछ लोगों ने प्रदर्शन भी किया था।
मृत व्यक्ति की पहचान मालगांव निवासी मुकेश के रूप में हुयी है। परिजन और ग्रामीण शनिवार देर शाम थाने के पास धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताते हुए कहा कि उसकी प्रताड़ना के कारण ही मुकेश की मृत्यु हुयी है।
इस बीच पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर देर रात कहा कि इस मामले में सतवास थाना प्रभारी और संबंधित पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर निष्पक्ष जांच की जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस महानिदेशक से निष्पक्ष जांच कराके दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि मृत व्यक्ति दलित वर्ग से आता है।