भोपाल: निशातपुरा में रहने वाली एक महिला ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक स्मिता मिश्रा पत्नी प्रतीक मिश्रा (28) मूलत: केसला जिला होशंगाबाद की रहने वाली थी. करीब छह साल पहले दोनों ने मंदिर में शादी की थी. उनका तीन साल का एक बेटा है. प्रतीक एक निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करते हैं.
वह पिछले तीन-चार साल से प्रतीक परिवार के साथ बृज कालोनी करोंद में रह रहे थे. एक-दो दिन पहले स्मिता को पेट दर्द हुआ था तो उन्होंने गोली दिलवा दी थी. उसके बाद वह अपने काम से टूर पर चले गए थे. शुक्रवार को स्मिता ने अस्पताल चलने का बोला तो प्रतीक ने कहा कि वापस लौटने के बाद वह उसे डाक्टर के पास लेकर जाएगा. उसके बाद स्मिता का फोन स्विच आफ हो गया. शाम को प्रतीक ने पड़ोस में रहने वाली महिला को घर भेजा तो स्मिता खिड़की की ग्रिल से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी पर लटकी दिखी और उसका बच्ची टीवी पर कार्टून देख रहा था. महिला की चीख सुनकर मकान मालिक और आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घर की तलाशी में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.