पूर्वोत्तर क्षेत्र के हस्तशिल्प, हथकरघा उत्पादों के निर्यात प्रोत्साहन में सरकार की मदद करेगा फियाे

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (वार्ता) पूर्वोत्तर क्षेत्र के हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) ने उत्तर पूर्वी हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड (एनईएचएचडीसी) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

फियो की यहां शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस करार पर गुवाहाटी में एनईएचएचडीसी के कॉर्पोरेट कार्यालय में शुक्रवार को हस्ताक्षर किए गए। एनईएचएचडीसी पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय की एजेंसी है। समझौता ज्ञापन पर फियो के महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. अजय सहाय और एनईएचएचडीसी के प्रबंध निदेशक (एमडी) ब्रिगेडियर राजीव कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) ने हस्ताक्षर किए।

फियो के अनुसार समझौते का उद्देश्य एक-दूसरे को निवेश और व्यापार के लिए सहयोग और साझेदारों के अवसर प्रदान करना, अपने-अपने व्यापार के दायरे में परामर्श सेवाएं प्रदान करना, व्यापार मिशनों, अध्ययन समूहों के लिए आदान-प्रदान यात्रा, प्रदर्शनियों, क्रेता-विक्रेता बैठकों, सेमिनारों, कार्यशालाओं के आयोजन में सहयोग करना, दोनों पक्षों के सदस्यों के बीच संपर्कों के विकास की पहल करना, उद्यमों, विदेशी निगमों और फर्मों की जानकारी सहित व्यापार से संबंधित आर्थिक विकास के आवश्यक मुद्दों पर एक-दूसरे को जानकारी प्रदान करना है।

Next Post

प्यूर्टो रिकान के मुक्केबाज पॉल बाम्बा का निधन

Sat Dec 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लंदन, 28 दिसंबर (वार्ता) प्यूर्टो रिकान बॉक्सर पॉल बाम्बा का 35 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बांबा ने 21 दिसंबर को मैक्सिको के रोजेलियो मदीना को हराकर डब्ल्यूबीए गोल्ड […]

You May Like