नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

घटनास्थल से नहीं मिला सुसाइड नोट
मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप
भोपाल: कोहेफिजा स्थित जैन नगर लालघाटी में रहने वाली एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. शनिवार को मायके वालों के सामने शव का पीएम कराया गया. इस दौरान मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाए. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मायके पक्ष के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार आरती द्विवेदी (28) मूलत: बड़ा महलहरा छतरपुर की रहने वाली थी. करीब आठ महीने पहले अप्रैल में उसकी शादी जैन नगर लालघाटी में रहने वाले अक्षय द्विवेदी के साथ हुई थी.

अक्षय एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में इंजीनियर है. अक्षय के तीन मंजिला मकान में उसका कमरा दूसरी मंजिल पर है. गुरुवार रात करीब एक बजे वह काम से घर लौटा तो पत्नी आरती ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला. उसके बाद वह ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले दादा-दादी के कमरे में जाकर सो गया. सुबह करीब पांच बजे दोबारा अपने कमरे पर पहुंचा तब भी आरती ने दरवाजा नहीं खोला. अनहोनी की आशंका के चलते परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा तो आरती फांसी के फंदे पर लटकी मिली. शनिवार को कराया गया शव का पीएम घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया था.

शनिवार को मायके वालों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. इस दौरान मर्चुरी के सामने दोनों पक्षों के बीच विवाद भी हुआ. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आरती को प्रताडि़त करने समेत कई प्रकार के गंभीर आरोप भी लगाए. पुलिस का कहना है कि बयान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसीपी करेंगे मामले की जांच मायके वालों का आरोप था कि ससुराल वाले आरती को प्रताडि़त कर रहे थे, जिसकी जानकारी उसने घरवालों को दी थी. गुरुवार रात भी छोटी बहन से बातचीत में उसने प्रताडऩा का जिक्र किया था, तब घर वालों ने अगले दिन भोपाल आकर उसे ले जाने का बोला था. शुक्रवार सुबह मायके वालों को फांसी लगाने की जानकारी मिली. मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण जांच एसीपी द्वारा की जाएगी

Next Post

जैकेट की जेब में रखा 45 हजार का मोबाइल चोरी

Sat Dec 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक युवक की जैकेट की जेब में रखा 45 हजार रुपये का मोबाइल फोन और डेढ़ हजार रुपये कीमत के इयरबड चोरी हो गई. जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ […]

You May Like