इंदौर : घटना शुक्रवार को इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र की है. यहां दिनदहाड़े चाकू मार कर हत्याकांड की घटना का अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया.
इंदौर में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ताबड़तोड़ चाकू से वार कर युवक को मार डाला गया. बदमाश द्वारा युवक को चाकू मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसने अपना गुनाह कुबूल किया है. घटना से इलाके में दहशत फैल गई. इंदौर में लगातार हो रहीं आपराधिक वारदातों से लोग सहमे हुए हैं.