सतना :बीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जा चुके मुख्य नगर पालिका अधिकारी मैहर को संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर संभाग संलग्र कर दिया गया.
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र भोपाल भरत यादव द्वारा आदेश जारी करते हुए प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मैहर लालजी ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर संभाग सागर संलग्र कर दिया गया. जारी आदेश में उस राज्य शासन के उस परिपत्र का हवाला दिया गया है.
जिसमें ट्रेप अथवा छापे के प्रकरणों में आरोपी अधिकारी/कर्मचारी के संबंध में किसी भी माध्यम से सूचना प्राप्त होने अथवा संज्ञान में आने के 3 कार्य दिवस की समयावधि के भीतर ऐसे अधिकारी/कर्मचारी को उस पद पर से जिस पर रहते हुए ट्रेप अथवा छापे की कार्रवाई हुई है, से अन्यत्रा स्थानांतरित कर दिया जाए. गौरतलब है कि सीएमओ मैहर लालजी ताम्रकार को 20 जार की रिश्वते लेते हुए लोकायुक्त की टीम द्वारा 20 दिसंबर को रंगे हाथ पकड़ा गया था. संविदाकार द्वारा लोहे और सरिया की सप्लाई किए जाने से संबंधित बिलों के भुगतान की मांग की जा रही थी. लेकिन सीएमओ द्वारा 10 फीसदी कमीशन की मांग करते हुए बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा था. संविदाकार द्वारा मामले की शिकायत लोकायुक्त से किए जाने के बाद सीएमओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया था.