कोर्ट में चल रहे प्रकरण को लेकर बदमाश ने धमकाया
जबलपुर: न्यायालय में विचाराधीन हत्या के प्रयास के प्रकरण में आरोपित ने गोहलपुर थाना अंतर्गत साउथ मिलौनीगंज में पीडि़त और गवाह के घर में पहुंचकर धमकी दी कि कोर्ट में चल रहे प्रकरण में समझौता कर लो, गवाही दी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक रामेश्वर चतुर्वेदी निवासी साउथ मिलौनीगंज का व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर का आथोराइज्ड ट्रांसपोर्टर है। जिसने जीत चतुर्वेदी निवासी दीक्षितपुरा के खिलाफ गोहलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। रात 8.30 बजे जीत पहुंचा और बोला कि न्यायालय में प्रकरण चल रहा है उसमें सीधे सीधे समझौता कर ले नही तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। मोहल्ले के गोविंद प्रसाद उपाध्याय को भी जीत चतुर्वेदी ने धमकी दी है कि अगर उसके खिलाफ मामलो में गवाही दी तो जान से मार देगा। यह पूरा घटनाक्रम पीडि़त के घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया है जिसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।