ग्वालियर: सिथौली, आंतरी तथा सिथौली ए केबिन डाउन थर्ड लाइन पर कट एवं कनेक्शन कार्य के कारण कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शॉर्ट टर्मिनेशन, ओरिजिनेशान तथा रिशेड्यूलिंग की जा रही है।
रद्दीकरण
-गाड़ी संख्या 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई – आगरा मेमू कल 29 दिसंबर से 07 जनवरी तक कुल 10 फेरे हेतु रद्द रहेगी I गाड़ी संख्या 11808 आगरा कैंट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमो 29 से 07 जनवरी तक कुल 10 फेर हेतु रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- आगरा 29 दिसंबर से 05 जनवरी तक कल 8 फेरे रद्द रहेगी I गाड़ी संख्या 11902 आगरा- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी कल 29 से 05 जनवरी तक कल 8 फेरे रद्द रहेगी I
गाड़ी संख्या 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – इटावा 02 जनवरी से 05 जनवरी तक कुल चार फेरे हेतु रद्द रहेगी I गाड़ी संख्या 11904 इटावा- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 02 जनवरी से 05 जनवरी तक कुल चार फेरे हेतु रद्द रहेगी I
मार्ग परिवर्तन
– गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन (यात्रा आरंभ तिथि) दिनांक 02.01.2025 को अपने निर्धारित मार्ग बीना- झांसी- मथुरा के स्थान पर बीना- रुठियाई- सोगरिया- बयाना- मथुरा होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन निजामुद्दीन पहुंचेगी I is दौरान यह गाड़ी ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा, तथा राजा की मंडी स्टेशनों पर ठहराव नहीं ले सकेगी।
– गाड़ी संख्या 12641 कन्याकुमारी- निजामुद्दीन (यात्रा आरंभ तिथि) दिनांक 01.01.2025 को अपने निर्धारित मार्ग बीना- झांसी- मथुरा के स्थान पर बीना- रुठियाई- सोगरिया- बयाना- मथुरा होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन निजामुद्दीन पहुंचेगी I इस दौरान यह गाड़ी झांसी तथा आगरा स्टेशनों पर ठहराव नहीं ले सकेगी।
– गाड़ी संख्या 12627 बंगलौर- नई दिल्ली (यात्रा आरंभ तिथि) दिनांक 31.12.2024 से 02.01.2025 तक अपने निर्धारित मार्ग बीना- झांसी- मथुरा के स्थान पर बीना- रुठियाई- सोगरिया- बयाना- मथुरा होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन नई दिल्ली पहुंचेगी I इस दौरान यह गाड़ी झांसी, ग्वालियर तथा आगरा स्टेशनों पर ठहराव नहीं ले सकेगी।- गाड़ी संख्या 12615 मद्रास- नई दिल्ली (यात्रा आरंभ तिथि) दिनांक 01.01.2025 से 03.01.2025 तक अपने निर्धारित मार्ग बीना- झांसी- ग्वालियर के स्थान पर बीना-गुना- ग्वालियर होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन नई दिल्ली पहुंचेगी I इस दौरान यह गाड़ी झांसी स्टेशन पर ठहराव नहीं ले सकेगी।
– गाड़ी संख्या 11124 बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस दिनांक:01.01.2025 से 03.01.2025 तक अपने निर्धारित मार्ग कानपुर- झांसी- ग्वालियर के स्थान पर कानपुर- इटावा- ग्वालियर होकर संचालित की जाएगी I इस दौरान यह गाड़ी पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ, झांसी दतिया तथा डबरा स्टेशन पर ठहराव नहीं ले सकेगी I- गाड़ी संख्या 04138 बरौनी -ग्वालियर दिनांक 02.01.2025 को अपने निर्धारित मार्ग कानपुर-झांसी- ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर- इटावा- ग्वालियर होकर संचालित की जाएगी । इस दौरान यह गाड़ी पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ,झांसी दतिया तथा डबरा स्टेशन पर ठहराव नहीं ले सकेगी ।- रिशेड्युलिंग
– गाड़ी संख्या 18237 कोरबा – अमृतसर दिनांक 21.2025 को कोरबा स्टेशन से 3 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी ।
रेगुलेशन
– गाड़ी संख्या 16031 मद्रास- श्री वैष्णो देवी धाम कटरा दिनांक 30.12.2024 को बीना- अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 70 मिनट विलंबित होगी।
– गाड़ी संख्या 16031 मद्रास- श्री वैष्णो देवी धाम कटरा दिनांक 03.01.2025 को बीना- अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 90 मिनट विलंबित होगी।
– गाड़ी संख्या 11077 पुणे- जम्मू तवी दिनांक 30.12.2024 को बीना- अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 30 मिनट विलंबित होगी।
– गाड़ी संख्या 11077 पुणे- जम्मू तवी दिनांक 31.12.2024 तथा 03.01.2025 को बीना- अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 70 मिनट विलंबित होगी।
– गाड़ी संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – फिरोजपुर दिनांक 30.12.2024 को बीना-अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 30 मिनट विलंबित होगी।
– गाड़ी संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – फिरोजपुर दिनांक 31.12.2024 था 03.01.2025 को बीना-अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 60 मिनट विलंबित होगी।
– गाड़ी संख्या 20493 मदुरई – चंडीगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 31. 12.2024 को बीना- अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 50 मिनट विलंबित होगी ।
– गाड़ी संख्या 20493 मदुरई – चंडीगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 03. 01.2025 को बीना- अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 40 मिनट विलंबित होगी ।
– गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर श्री वैष्णो देवी धाम कटरा दिनांक 31.12.2024 को बीना-अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 80 मिनट विलंबित होगी
– गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 30/12/2024 को महोबा- अनंत पेट स्टेशनों के मध्य 35 मिनट विलंबित होगी ।
– गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 31/12/2024 को महोबा- अनंत पेट स्टेशनों के मध्य 70 मिनट विलंबित होगी ।
शॉर्ट टर्मिनेट/ ओरिजनेट
– गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर- खजुराहो दिनांक 01.01.2025 से 03.01.2025 तक उदयपुर से आगरा तक संचालित होगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो उदयपुर दिनांक 03.01.25 से 05.01. 25 तक आगरा से प्रारंभ होकर उदयपुर तक जाएगी । अतः यह गाड़ी आगरा से खजुराहो स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी