ग्वालियर चंबल में कई ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला

ग्वालियर: सिथौली, आंतरी तथा सिथौली ए केबिन डाउन थर्ड लाइन पर कट एवं कनेक्शन कार्य के कारण कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शॉर्ट टर्मिनेशन, ओरिजिनेशान तथा रिशेड्यूलिंग की जा रही है।
रद्दीकरण
-गाड़ी संख्या 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई – आगरा मेमू कल 29 दिसंबर से 07 जनवरी तक कुल 10 फेरे हेतु रद्द रहेगी I गाड़ी संख्या 11808 आगरा कैंट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमो 29 से 07 जनवरी तक कुल 10 फेर हेतु रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- आगरा 29 दिसंबर से 05 जनवरी तक कल 8 फेरे रद्द रहेगी I गाड़ी संख्या 11902 आगरा- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी कल 29 से 05 जनवरी तक कल 8 फेरे रद्द रहेगी I
गाड़ी संख्या 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – इटावा 02 जनवरी से 05 जनवरी तक कुल चार फेरे हेतु रद्द रहेगी I गाड़ी संख्या 11904 इटावा- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 02 जनवरी से 05 जनवरी तक कुल चार फेरे हेतु रद्द रहेगी I
मार्ग परिवर्तन
– गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन (यात्रा आरंभ तिथि) दिनांक 02.01.2025 को अपने निर्धारित मार्ग बीना- झांसी- मथुरा के स्थान पर बीना- रुठियाई- सोगरिया- बयाना- मथुरा होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन निजामुद्दीन पहुंचेगी I is दौरान यह गाड़ी ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा, तथा राजा की मंडी स्टेशनों पर ठहराव नहीं ले सकेगी।
– गाड़ी संख्या 12641 कन्याकुमारी- निजामुद्दीन (यात्रा आरंभ तिथि) दिनांक 01.01.2025 को अपने निर्धारित मार्ग बीना- झांसी- मथुरा के स्थान पर बीना- रुठियाई- सोगरिया- बयाना- मथुरा होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन निजामुद्दीन पहुंचेगी I इस दौरान यह गाड़ी झांसी तथा आगरा स्टेशनों पर ठहराव नहीं ले सकेगी।

– गाड़ी संख्या 12627 बंगलौर- नई दिल्ली (यात्रा आरंभ तिथि) दिनांक 31.12.2024 से 02.01.2025 तक अपने निर्धारित मार्ग बीना- झांसी- मथुरा के स्थान पर बीना- रुठियाई- सोगरिया- बयाना- मथुरा होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन नई दिल्ली पहुंचेगी I इस दौरान यह गाड़ी झांसी, ग्वालियर तथा आगरा स्टेशनों पर ठहराव नहीं ले सकेगी।- गाड़ी संख्या 12615 मद्रास- नई दिल्ली (यात्रा आरंभ तिथि) दिनांक 01.01.2025 से 03.01.2025 तक अपने निर्धारित मार्ग बीना- झांसी- ग्वालियर के स्थान पर बीना-गुना- ग्वालियर होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन नई दिल्ली पहुंचेगी I इस दौरान यह गाड़ी झांसी स्टेशन पर ठहराव नहीं ले सकेगी।

– गाड़ी संख्या 11124 बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस दिनांक:01.01.2025 से 03.01.2025 तक अपने निर्धारित मार्ग कानपुर- झांसी- ग्वालियर के स्थान पर कानपुर- इटावा- ग्वालियर होकर संचालित की जाएगी I इस दौरान यह गाड़ी पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ, झांसी दतिया तथा डबरा स्टेशन पर ठहराव नहीं ले सकेगी I- गाड़ी संख्या 04138 बरौनी -ग्वालियर दिनांक 02.01.2025 को अपने निर्धारित मार्ग कानपुर-झांसी- ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर- इटावा- ग्वालियर होकर संचालित की जाएगी । इस दौरान यह गाड़ी पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ,झांसी दतिया तथा डबरा स्टेशन पर ठहराव नहीं ले सकेगी ।- रिशेड्युलिंग
– गाड़ी संख्या 18237 कोरबा – अमृतसर दिनांक 21.2025 को कोरबा स्टेशन से 3 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी ।
रेगुलेशन
– गाड़ी संख्या 16031 मद्रास- श्री वैष्णो देवी धाम कटरा दिनांक 30.12.2024 को बीना- अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 70 मिनट विलंबित होगी।
– गाड़ी संख्या 16031 मद्रास- श्री वैष्णो देवी धाम कटरा दिनांक 03.01.2025 को बीना- अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 90 मिनट विलंबित होगी।
– गाड़ी संख्या 11077 पुणे- जम्मू तवी दिनांक 30.12.2024 को बीना- अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 30 मिनट विलंबित होगी।
– गाड़ी संख्या 11077 पुणे- जम्मू तवी दिनांक 31.12.2024 तथा 03.01.2025 को बीना- अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 70 मिनट विलंबित होगी।
– गाड़ी संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – फिरोजपुर दिनांक 30.12.2024 को बीना-अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 30 मिनट विलंबित होगी।
– गाड़ी संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – फिरोजपुर दिनांक 31.12.2024 था 03.01.2025 को बीना-अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 60 मिनट विलंबित होगी।
– गाड़ी संख्या 20493 मदुरई – चंडीगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 31. 12.2024 को बीना- अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 50 मिनट विलंबित होगी ।
– गाड़ी संख्या 20493 मदुरई – चंडीगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 03. 01.2025 को बीना- अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 40 मिनट विलंबित होगी ।
– गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर श्री वैष्णो देवी धाम कटरा दिनांक 31.12.2024 को बीना-अनंतपेठ स्टेशन के मध्य 80 मिनट विलंबित होगी
– गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 30/12/2024 को महोबा- अनंत पेट स्टेशनों के मध्य 35 मिनट विलंबित होगी ।
– गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 31/12/2024 को महोबा- अनंत पेट स्टेशनों के मध्य 70 मिनट विलंबित होगी ।
शॉर्ट टर्मिनेट/ ओरिजनेट
– गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर- खजुराहो दिनांक 01.01.2025 से 03.01.2025 तक उदयपुर से आगरा तक संचालित होगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो उदयपुर दिनांक 03.01.25 से 05.01. 25 तक आगरा से प्रारंभ होकर उदयपुर तक जाएगी । अतः यह गाड़ी आगरा से खजुराहो स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी

Next Post

अपह्यत बालक दो सगे भाई को महज 45 घण्टे मे दस्तयाब कर उसके परिजन को किया गया सुपुर्द

Sat Dec 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना:धार्मिक नगरी चित्रकूट से लापता दो सगे भाइयों को पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर खोजने में सफलता हासिल की है.मिली जानकारी के अनुसार रोहित कुमार राठौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट जिला सतना (म.प्र.) के मार्गदर्शन एवं […]

You May Like