मंगलधाम वृद्धाश्रम में लगा विधिक साक्षारता शिविर

ग्वालियर: मंगलधाम वृद्धाश्रम ठाठीपुर में शुक्रवार को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया । इस शिविर के माध्यम से वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों को माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 सहित दैनिक उपयोगी कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया।

प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पी सी गुप्ता के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशीष दवंडे के मार्गदर्शन में नालसा वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवाएं योजना के तहत यह शिविर लगाया गया।शिविर में चीफ़ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अरविंद सिंह चौहान एवं अस्टिटेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल सन्नी पुरोहित ने भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम सहित वरिष्ठ नागरिकों के हितों से संबंधित कानूनों प्रावधानों की जानकारी दी। इस अवसर पर बी आर सोलंकी प्रबंधक मंगलधाम सहित वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

Next Post

मनमोहन स्मारक के लिए भूमि देगी सरकार, निगमबोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार

Sat Dec 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली 28 दिसंबर (वार्ता) पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को यहां राजघाट के निकट निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात बताया कि […]

You May Like