लेनदेन को लेकर लाइन मेन  से मारपीट

जबलपुर: मझौली थाना क्षेत्र मेंं उधारी के रूपए के लेनदेन को लेकर बदमाश ने पम्प लाइन मेन के साथ मारपीट कर दी। पुलिस के मुताबिक रत्नेश श्रीवास्तव   39 वर्ष निवासी विष्णु वराह मंदिर के सामने मझैाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नगर परिषद मझौली में पम्प लाईन मेन के रूप में कार्यरत है।

दोपहर लगभग 2-45 बजे रानीताल (देवनगर) का रोशन झारिया मिला जिससे उसने लगभग डेढ़ वर्ष पहले 20 हजार रूपये उधार लिये थे जिसमें से उसने रोशन झारिया केा 17 हजार रूपये वापस कर दिये थे , तीन हजार रूपये देना शेष है, रोशन झारिया उसे देखकर  11 हजार रूपये लेना है अभी निकालो कहने लगा।  रोशन ने मारपीट की । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Next Post

ओसामु सान की वजह से लाखों लोग बेहतर जीवन जी रहे हैं: भार्गव

Fri Dec 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 27 दिसंबर (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष आर सी भार्गव ने कंपनी के मानद अध्यक्ष ओसामु सुजुकी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते […]

You May Like