जबलपुर: मझौली थाना क्षेत्र मेंं उधारी के रूपए के लेनदेन को लेकर बदमाश ने पम्प लाइन मेन के साथ मारपीट कर दी। पुलिस के मुताबिक रत्नेश श्रीवास्तव 39 वर्ष निवासी विष्णु वराह मंदिर के सामने मझैाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नगर परिषद मझौली में पम्प लाईन मेन के रूप में कार्यरत है।
दोपहर लगभग 2-45 बजे रानीताल (देवनगर) का रोशन झारिया मिला जिससे उसने लगभग डेढ़ वर्ष पहले 20 हजार रूपये उधार लिये थे जिसमें से उसने रोशन झारिया केा 17 हजार रूपये वापस कर दिये थे , तीन हजार रूपये देना शेष है, रोशन झारिया उसे देखकर 11 हजार रूपये लेना है अभी निकालो कहने लगा। रोशन ने मारपीट की । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।