भोपाल: हनुमानगंज इलाके में अज्ञात बदमाश ने एक कार पर पत्थर मारा, जिससे कांच फूट गया और कार चला रहा युवक घायल हो गया. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक औसामा हसन (29) तलैया में रहते हैं और फर्नीचर की दुकान चलाते हैं. 26 दिसंबर को तड़के करीब चार बजे वह निशातपुरा इलाके से क्रिकेट मैच खेलकर कार से घर लौट रहे थे. उनके साथ तीन दोस्त भी है.
छोला रोड स्थित कलारी के आगे पहुंचे तो सड़क किनारे कुछ लोग खड़े हुए थे. उनमें से एक लड़के पत्थर फेंककर मारा जो कार का ड्रायवर साइड कांच फोड़ते हुए अंदर पहुंचा और कंधे तथा मुंह पर लगा. औसामा ने कार रोकी तो पत्थर मारने वाला वहां से भाग निकला. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.