ग्वालियर: ग्वालियर व्यापार मेला में कन्हैया लोकगीत का भव्य मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में 50 से अधिक गांवों की गायन टोलियों ने हिस्सा लिया, 8 से 10 हजार ग्रामीणों ने उत्साह के साथ अपनी आवाजें मिलाईं।
लोकगीतों का यह मुकाबला उस समय ऊंचाई पर पहुंचा जब तारागंज की टोली ने ‘‘कंचन जड़ित रत्न शुभ दान गऊ दान, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, रघुवंशिन के करम खुल जाते’’ सुनाया। मेला मैदान पर मौजूद 8 से 10 हजार श्रोता लोक गायकों का उत्साह बढ़ाते हुए लोकगीतों का भरपूर आनंद ले रहे थे।