जबलपुर: परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अब भी आयकर विभाग की रडार से बाहर है। आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के जबलपुर निवासी रिश्तेदार के यहां रेड मारी है। सूत्रों के मुताबिक भोपाल में सोने से लदी गाड़ी और करोड़ों रुपयों के नगद के साथ पकड़े गए आरटीओ के पूर्व कॉस्टेबल सौरभ शर्मा का रिश्तेदार।
रोहित तिवारी जबलपुर में रहता है बाजनामठ शास्त्री नगर स्थित रोहित तिवारी के घर ईडी की टीम ने दबिश दी है जहां गोपनीय तरीके से पडताल की जा रही है पूरे बंगले को जवानों ने घेर रखा है। ना किसी को अंदर जाने और ना किसी को बाहर जाने की की अनुमति है।