मल्टी लेवल पार्किंग का काम हर हाल में चार माह के भीतर पूर्ण कराएँ – कलेक्टर

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने किया गोरखी में निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण
ग्वालियर: महाराज बाड़े पर गोरखी परिसर में निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग के काम में तेजी लाएँ। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि अगले 4 माह में इसका काम पूरा हो जाए। महाराज बाड़े की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये यह पार्किंग अत्यंत जरूरी है। इसलिए इस काम में कोई ढ़िलाई न हो। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मल्टी लेवल पार्किंग के निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ अमन वैष्णव भी उनके साथ थे।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो। साथ ही इसका काम इस तरह से पूरा कराएं, जिससे शहरवासियों को सर्वसुविधायुक्त पार्किंग की सुविधा मिले। साथ ही महाराज बाड़े का सौंदर्य भी बढ़े। ज्ञात हो लगभग 100 करोड़ रूपए की लागत से स्मार्ट सिटी द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है।

Next Post

अवैध उत्खनन करते हुए जेसीवी को राजस्व विभाग ने पकड़ा

Fri Dec 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना: सबलगढ़ के ग्राम जबरोल में एक जेसीवी को ग्राम जबरोल के शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 184, 121 पर अवैध उतखनन करते हुए पकड़ा गया। मौके पर राजस्व टीम नायब तहसीलदार श्रीमति रजनी बघेल के साथ पुलिस […]

You May Like